Road Accident In Uttarkashi : उत्तरकाशी में गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है। जहां एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से जा टकरा गई। हादसा इतना भीषण था कि में कार सवार चार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
आपको बता दें , उत्तरकाशी से देवीधार जा रही एक तेज रफ्तार कार अचानक अनियंत्रित होकर नौलियासौड़ के पास सड़क किनारे पेड़ से जाकर टकरा गई। जिसके बाद कार सवार 4 युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
मौके पर पहुंची पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही डुंडा चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और तुरंत राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। पुलिस टीम ने कार के अंदर फंसे सभी घायलों को दरवाजा तोड़कर बाहर निकाला और 108 एंबुलेंस की मदद से उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डुंडा भिजवाया।
घायलों की पहचान
पुलिस के अनुसार, घायलों की पहचान गगन (28) पुत्र मोहन, उत्तम (19) पुत्र सुंदरलाल, आशीष भारती (30) पुत्र राकेश भारती तथा कैलाश (30) पुत्र लक्ष्मण के रूप में हुई है। इनमें से गगन की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिसके सिर में गहरी चोट आई है। उसे प्राथमिक इलाज के बाद जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी रेफर कर दिया गया है। अन्य 3 युवकों का उपचार डुंडा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में जारी है। फिलहाल पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।

