ड्यूटी के दौरान आरपीएफ सिपाही ने उठाया खौफनाक कदम, ट्रेन के आगे कूदकर की आत्महत्या…

RPF Constable Suicide Case: हरिद्वार रेलवे स्टेशन से एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां एक आरपीएफ के सिपाही ने ट्रेन के आगे आकर आत्महत्या कर ली। इस घटना से आरपीएफ और जीआरपी में हड़कंप मच गया है।

शव को कब्जे में लिया गया

जानकारी के अनुसार, यह घटना गुरुवार सुबह लगभग 9:30 बजे की है। बताया जा रहा है, जब हुगली एक्सप्रेस ट्रेन स्टेशन पर आई, तो अरविंद ने रेलवे ट्रैक पर अपनी गर्दन रख दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। सिपाही को वर्दी में देखकर यात्रियों में दहशत फैल गई और रेलवे स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गई।

घटना की सूचना मिलते ही आरपीएफ और जीआरपी अधिकारी तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और सिपाही के शव को अपने कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी भेज दिया। साथ ही फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची और जांच के लिए जरूरी सबूत इक्कठे किए ।

मृतक की पहचान

पुलिस के अनुसार, मृतक सिपाही की पहचान अरविंद तोमर के रूप में हुई, जो उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के निवासी थे। अरविंद की हाल ही में पश्चिम रेलवे, रतलाम से हरिद्वार में तैनाती हुई थी।

तो वहीं, जीआरपी के थानाध्यक्ष अनुज सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। फिलहाल, आत्महत्या के पीछे का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है।

ये भी पढ़े:  Madmaheshwar Mandir: आज सुबह 11:15 बजे खोले मंदिर के कपाट, श्रद्धालु पहुंचे दर्शन करने
Srishti
Srishti