रुद्रप्रयाग में दर्दनाक हादसा, बॉल्डर गिरने से नदी में समाई कार, 5 लोग घायल, 1 की मौत …

Rudraprayag Car Accident : उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग–गौरीकुंड हाईवे से एक सड़क दुर्घटना की खबर सामने आ रही है। जहां एक कार अनियंत्रित होकर नदी में जा गिरी। हादसा इतना गंभीर था कि हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि एक बच्ची समेत 5 लोग घायल हैं।

आपको बता दें, रविवार शाम को रुद्रप्रयाग–गौरीकुंड हाईवे के पास एक कार बोल्डर की चपेट में आने से मंदाकिनी नदी में गिर गई। मिली जानकारी के अनुसार कार में 1 ही परिवार के 6 लोग सवार थे।

घटना की सूचना मिलते ही SDRF और DDRF की टीम मौके पर पहुंची और तुरंत राहत बचाव कार्य शुरू किया। जिसके बाद घायलों को रेस्क्यू कर एंबुलेंस की मदद से अगस्त्यमुनि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। जहां घायलों का इलाज चल रहा है।

हादसा इतना गंभीर था कि हादसे में वाहन चालक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक बच्ची समेत 5 लोग घायल बताए जा रहे हैं। पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान मुकेश कुमार (40) निवासी उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है।

Srishti
Srishti