एक और जूना अखाड़े के संत की मौत, आत्महत्या या कत्ल, पुलिस कर रही जांच…

Saint Found Dead: हरिद्वार के कनखल थाना क्षेत्र के शांति भवन में जूना अखाड़े के एक संत मृत पाए गए। पुलिस ने घटना की पुष्टि की और जांच शुरू कर दी है।

मौके पर सुसाइड नोट नहीं हुआ बरामद

हरिद्वार के कनखल थाना क्षेत्र में स्थित शांति भवन के फ्लैट में जूना अखाड़े के एक संत का शव रविवार को लटका हुआ पाया गया। संत की पहचान 70 वर्षीय सुरेशानंद के रूप में हुई है। बताया जा रहा है की सुरेशानंद जूना अखाड़े से जुड़े हुए थे और वे पिछले 5-6 महीनों से शांति भवन के इस फ्लैट में अकेले किराए पर रह रहे थे। वे धार्मिक और आध्यात्मिक गतिविधियों में सक्रिय थे। अब तक पुलिस को घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा हो सकेगा।

पुलिस ने की जांच शुरू

कनखल थाने के थानाध्यक्ष, मनोज नौटियाल ने बताया कि पुलिस को घटना की सूचना शांति भवन अपार्टमेंट से मिली। उसके बाद पुलिस मौके पर संत के फ्लैट में पहुंची और बाहरी गेट को काटकर संत का शव बरामद किया। शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। पुलिस के अनुसार घटनास्थल पर स्थिति को देखकर प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है, हालांकि पुलिस सभी एंगल से जांच कर रही है और फ्लैट के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाल रही है।

ये भी पढ़े:  Symptoms Of Heatstroke : उत्तराखंड में हेटवेव की चेतावनी जारी, जाने क्या है हीट स्ट्रोक के लक्षण और बचाव
Srishti
Srishti