इस बार फिर शीतकालीन यात्रा के लिए तैयार उत्तराखंड, पर्यटन बढ़ने की उम्मीद…

Sheetkalin Yatra To Starts Soon : चारधाम यात्रा अपने अंतिम चरण में पहुंच चुकी है। अब प्रदेश सरकार ने कपाट बंद होने के बाद शुरू होने वाली शीतकालीन यात्रा को लेकर तैयारियां तेज कर दी हैं। सरकार का लक्ष्य है कि सर्दियों में भी चारधामों की आस्था यात्रा जारी रहे और प्रदेश की अर्थव्यवस्था को नई गति मिले।

आपको बता दें, दीपावली के बाद केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट बंद होंगे, जबकि बदरीनाथ धाम के कपाट 25 नवंबर को बंद किए जाएंगे। कपाट बंद होने के बाद बाबा केदार की पूजा ऊखीमठ के ओंकारेश्वर मंदिर में, बदरीनाथ की आराधना पांडुकेश्वर स्थित योग बदरी और ज्योतिर्मठ के नृसिंह मंदिर में होगी। वहीं, गंगोत्री धाम की पूजा मुखबा और यमुनोत्री की आराधना खरसाली में संपन्न होगी।

पिछले वर्ष शीतकालीन यात्रा में 70 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने चारधाम प्रवास स्थलों पर दर्शन किए थे। वहीं, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ओंकारेश्वर मंदिर से यात्रा का शुभारंभ किया था, जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुखबा पहुंचकर देशभर में शीतकालीन यात्रा का संदेश दिया था।

पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने बताया कि इस बार भी सरकार प्रवास स्थलों पर भक्तों के लिए विशेष सुविधाएं उपलब्ध करा रही है। उनका कहना है कि “चारधाम यात्रा केवल छह माह की नहीं, बल्कि अब सालभर की आस्था यात्रा बनेगी।”

Srishti
Srishti