आज ऐतिहासिक श्री झंडेजी का होगा आरोहण, भक्तों का उमड़ा सैलाब, सीएम धामी ने….

Shree Jhande Ji Mela Starts Today: आज से देहरादून के ऐतिहासिक श्री झंडा जी मेले की शुरुआत हुई। श्री झंडेजी की आरोहण की प्रक्रिया शुरू होने पर आस्था का सैलाब उमड़ गया है। मुख्यमंत्री धामी ने श्री झंडा जी मेले की सभी राज्यवासियों को शुभकामनाएं दी।

भक्तों में दिखा उत्साह


आपको बतादे, देहरादून में आज से श्री झंडा जी आरोहण की प्रक्रिया शुरू हुई। पहले श्रीमहंत देवेंद्र दास महाराज की अगुवाई में श्री झंडे जी उतारे गए। इसके बाद आज सुबह 7 बजे से आरोहण प्रक्रिया शुरू हुई। दरबार साहिब में हर तरफ जयकारे लगा रहे हैं। श्रद्धालुओं में उत्साह की लहर दिखाई दे रही है। आज से रामनवमी तक मेला चलेगा।

पुलिस द्वारा दिखाई जाएगी सख्ती


आपको बतादें, परंपरा के अनुसार श्री झंडे जी के ध्वजदंड को इस बार बदला जाएगा। जानकारी के अनुसार, आज दोपहर 2 से 4 बजे तक श्रीमहंत की अगुवाई में आरोहण होगा। मंगलवार से ही श्री झंडे जी के आरोहण के लिए भक्तों की भीड़ देहरादून में उमड़ गई है।
आपकी जानकारी के लिए आज से पुलिस द्वारा झंडा बाजार और सहारनपुर चौक पर बैरिकेडिंग कर वाहनों को रोका जारा है। इसके साथ ही, दुपहिया वाहनों को भी मेला स्थल तक जाने से रोका गया है।

सीएम धामी ने दी शुभकामनाएं


उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ऐतिहासिक श्री झंडे जी मेले की राज्यवासियों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने इस सांस्कृतिक विरासत को श्रद्धा और आस्था का विरासत बताया।

Anjali Bhatt
Anjali Bhatt

Anjali Bhatt is a young journalist associated with digital media in Uttarakhand. Currently, Anjali is connected with TII. She covers Uttarakhand districts along with Lifestyle, National and International News.