मोहब्बेवाला में स्पीडिंग ट्रक ने मचाई तबाही, 6 वाहन चपेट में….

Six Vehicles Smashed in Mohabbewala : देहरादून के मोहब्बेवाला में शुक्रवार सुबह बड़ा सड़क हादसा हो गया। जहां एक सीमेंट से लदा ट्रक अचानक अनियंत्रित हो गया और सड़क पर चल रही छह वाहनों को जोरदार टक्कर मार दी।

आपको बता दें, मोहब्बेवाला क्षेत्र में शुक्रवार सुबह 8:30 बजे मोहंड की दिशा से आ रहा तेज रफ्तार सीमेंट लदा ट्रक अचानक अनियंत्रित हो गया । जिसके बाद ट्रक ने सड़क पर चल रही तीन–चार कारों, एक विक्रम टेम्पो सहित कुल छह वाहनों को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद ट्रक एक तरफ से नाले में धंस गया। सौभाग्य से कोई गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ, हालांकि पास की कई दुकानों को नुकसान पहुंचा।

दमकल टीम ने संभाली स्थिति

टक्कर के बाद ट्रक से डीज़ल लगातार बहने लगा, जिससे आसपास आग लगने का खतरा बढ़ गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस व यातायात विभाग ने तुरंत इलाके को खाली कराया और फायर ब्रिगेड को बुलाया। दमकल कर्मियों ने स्थिति को नियंत्रण में लेकर बड़ी अनहोनी होने से रोक दिया। लगभग ढाई घंटे की मशक्कत के बाद मार्ग को फिर से यातायात के लिए खोल दिया गया।

पुलिस ने बताया कि ट्रक चालक की चलते-चलते आंख लग गई थी। उसी दौरान उसे सामने एक ट्रक बैक करता दिखा, जिससे घबराकर उसने ट्रक पर से नियंत्रण खो दिया और वाहन सीधे नाले में जा लगा।

Srishti
Srishti