केदारनाथ धाम में कल शाम हल्की बारिश हुई। इसके साथ ऊंची पहाड़ियों (Snowfall in Kedarnath Dham) पर भी पहला हिमपात हुआ जिससे धाम में मौसम ठंडा हो गया।
हिमालय की पहाड़ियों पर छाया रहा घना कोहरा (Snowfall in Kedarnath Dham)
रविवार देर शाम बद्रीनाथ– केदारनाथ की ऊंची पहाड़ियों वाले क्षेत्र में बर्फबारी होने से मौसम कुछ ठंडा रहा। केदारनाथ धाम के साथ-साथ पहाड़ियों पर भी सीजन की पहली हिमपात देखने को मिली। शाम के समय हिमालय की पहाड़ियों पर घना कोहरा छाया रहा। केदारनाथ धाम में सुबह मौसम अच्छा था, जिसके बाद दिन होने पर तेज़ धूप देखी गई जिससे श्रद्धालुओं में खूब जोश दिखा। दिन होने के बाद अचानक मौसम में तब्दीली आई और बदल छाने लगे।
मैदानी क्षेत्रों में अभी भी तेज धूप का कहर (Snowfall in Kedarnath Dham)
वहीं दूसरी ओर बद्रीनाथ धाम में रविवार शाम बारिश होने से मौसम ठंडा रहा। जिसके बाद हिमालय की ऊंची पहाड़ियों पर घना कोहरा छाया रहा। केदारनाथ धाम में भी शाम 6:00 बजे के बाद हल्की बारिश हुई जो कि आधे घंटे तक चलती रही। आपको बता दे की रुद्रप्रयाग जिले के साथ-साथ अन्य क्षेत्र में भी दिनभर मौसम साफ रहा और चटकती धूप खिली रही। फिलहाल मैदानी क्षेत्रों में तेज धूप लगातार अपना कहर बरपा रही है। Snowfall in Kedarnath Dham