उत्तराखंड (Social welfare assistant officer) के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा शुक्रवार, 1 मार्च को अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की तरफ से चयनित सभी अधिकारियों को नियुक्ति पत्र दिए गए। लगातार परिश्रम करने वाले सभी मेहनती युवाओं को नियुक्ति पत्र बांटे गए। मुख्यमंत्री द्वारा सभी को शुभकामनाएं दी गई । इसी के साथ उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा निरंतर सरकारी रिक्त पड़े पदों पर भर्तियां करवाई जा रही हैं।
मुख्यमंत्री धामी ने अधिकारियों को दी मेहनत करने की सीख | Social welfare assistant officer
मुख्यमंत्री धामी ने सभी नए अधिकारियों को जीवन में हमेशा अनुशासन से रहने की बात कही। उन्होंने यह भी कहा कि सभी लोग अपने अंदर अनुशासन रखकर लोगों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से अवगत करवा सकते हैं। सभी अधिकारी अपनी सेवाओं के दौरान अच्छा काम करके दिखाएं, जिससे कि सरकार अपनी सभी सेवाओं को जनता तक पहुंचाने के सिद्धांत को पूरा कर सकें।
नकल माफिया पर कड़ा फैसला | Social welfare assistant officer
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि राज्य सरकार ने कड़ा नकल विरोधी कानून लाकर नकल माफियाओं पर अंकुश लगाने का काम शुरू कर दिया है। इस मामले में सख्ती दिखाते हुए कुछ समय से नकल के अपराध में शामिल सभी लोगों को जेल भेजा गया है। अब उत्तराखंड में पारदर्शिता के साथ सभी परीक्षाएं आयोजित कराई जा रही हैं। Social welfare assistant officer