Soldier’s Carring Bus Overturned Near Nandprayag : उत्तराखंड के चमोली जिले से एक बड़े सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है। जहां एक आर्मी के जवानों की बस अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई।
आपको बता दें, चमोली जिले के नंदप्रयाग से आगे सोनला के पास बुधवार सुबह एक आर्मी के जवानों को ले जा रही बस अचानक पहाड़ी से टकराने के बाद अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। जिसके बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई।
घटना की सूचना मिलते ही चमोली पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों के साथ मिलकर तुंरत राहत बचाव कार्य शुरू किया। साथ ही, घायल जवानों को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कर्णप्रयाग में भर्ती कराया गया। फिलहाल पुलिस द्वारा हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।

