Strong Wind Alert in Uttarakhand Hilly Region: उत्तराखंड राज्य के पर्वतीय इलाकों में आजकल तेजी से बदलाव देखा जा रहा है। राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में तेज हवाएं चलने का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
पर्वतीय क्षेत्रों में येलो अलर्ट जारी
आजकल उत्तराखंड में पर्वतीय से लेकर मैदानी क्षेत्रों तक मौसम का मिजाज बदला हुआ है। ऐसे में राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में तेज हवाओं का येलो अलर्ट जारी किया गया है। जहां एक तरफ पर्वतीय क्षेत्रों में तेज हवाएं और हल्की बारिश देखी जा रही है तो वहीं मैदानी क्षेत्रों में चटकती धूप लोगों को परेशान कर रही है।
ऐसे में मौसम विज्ञान केंद्र की तरफ से उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले में कहीं-कहीं 30 से 40 किलोमीटर रफ्तार से तेज हवाओं का अलर्ट जारी किया गया है।
राजधानी में धूप ने किया परेशान
जानकारी के अनुसार, अगले दो दिनों तक मौसम का मिजाज बदला सा ही रहने वाला है। आजकल देहरादून का अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री की बढ़त के साथ 36.5 डिग्री रहा। साथ ही, रात का न्यूनतम तापमान भी एक डिग्री की बढ़ोतरी के साथ 22.3 डिग्री रिकार्ड किया गया है।

