Sunny Day in Uttarakhand: उत्तराखंड में दो दिन लगातार बारिश और बर्फबारी के बाद रविवार से राज्य में धूप खिली रही। धूप खिलने से लोगों ने राहत की सांस ली। ऋषिकेश, हरिद्वार और देहरादून में धूप खिलने से लोग बाजार घूमते नजर आए।
सुबह से शाम तक खिली रही तेज धूप
आपको बता दे, रविवार के दिन हरिद्वार में सुबह से शाम तक तेज धूप खिली रही। रविवार को अधिकतम और न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी भी दर्ज की गई, जिसमें हरिद्वार में अधिकतम तापमान 18.5 और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। दिन में देश धूप होने के कारण रात को भी ठंड कम महसूस की गई। वहीं दूसरी ओर ऋषिकेश और देहरादून में भी लोगों ने धूप का आनंद लिया।
धूप खिलने से बाजार में दिखी चहल-पहल
शुक्रवार और शनिवार के दिन बारिश और बर्फबारी होने से राज्य के कई क्षेत्रों में जल भराव और ठंड का प्रकोप देखा गया। ऐसे में रविवार और सोमवार के दिन तेज धूप आने से लोगों ने राहत की सांस ली। इसके साथ ही कई लोग बाजार घूमते तो कई धूप सेकते नजर आए। ठंड में बारिश के चलते बहुत से लोग घर से बाहर न निकलने पर मजबूर थे, मगर रविवार को तेज धूप आने से सड़कों पर भी चहल – पहल देखने को मिली।