1st Time Voting in Mana Village: अब नीति- माणा गांव में पहुंचेगी ईवीएम सेवा, कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत पहुंचे बद्रीविशाल

1st Time Voting in Mana Village

आज उत्तराखंड में कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत बद्रीनाथ धाम दर्शन (1st Time Voting in Mana Village) करने पहुंचे। दर्शन करने के बाद उन्होंने देश के पहले गांव माणा में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मतदाताओं से संपर्क किया। कैबिनेट मंत्री ने किया ग्रामीणों से संपर्क (1st Time Voting in Mana Village) आपको बता दे माणा गांव देश का सबसे पहला गांव है जहां भोटिया जनजाति के ग्रामीण अपने पैतृक गांव में रहते हैं। मतदान दूर होने के वजह से गांव के कई लोग मतदान देने नहीं जा पाए थे, जिसके चलते अब पहली बार गांव में ईवीएम की सुविधा पहुंचाई जाएगी। माणा में रहने वाले भोटिया जनजाति के ग्रामीण अब अपने पैतृक गांव में ही मतदान कर सकेंगे।कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत बद्री विशाल का आशीर्वाद लेने के बाद माणा गांव पहुंचे और वहां उन्होंने गांव के लोगों से संपर्क साधा। ग्रामीणों में चुनाव को लेकर काफी उत्साह बना हुआ है। नीति- माणा गांव में मतदाताओं में दिखा उत्साह (1st Time Voting in Mana Village) जानकारी के अनुसार जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा माणा गांव के प्राथमिक विद्यालय भवन को पोलिंग बूथ बनाया गया है। आजकल विद्यालय में मरम्मत का काम चल रहा है। आपको बता दें माणा गांव के अलावा नीति घाटी के भोटिया जनजाति के ग्रामीण भी पहली बार अपने पैतृक गांव के मतदान केंद्रों में वोट डालेंगे।इस समय नीति घाटी और माणा में 3,884 मतदाता हैं जो की मतदान करेंगे। माणा गांव के ग्रामीण जिले के घिंघराण गांव में निवास करते हैं और नीति घाटी के ग्रामीण नंदप्रयाग, तेफना, देवलीबगड़, बिरही और अन्य गांव में रहते हैं। 1st Time Voting in Mana Village यह भी पढ़ें अवैध खनन को रोकने के लिए धामी सरकार की नई पहल, बनाए जाएंगे 40 चेक गेट, जाने क्या है पूरा प्लान