Doctor’s Protest in India: कोलकाता डॉक्टर रेप हत्या मामले में 17 अगस्त को देशभर में होगा विरोध प्रदर्शन, कई सेवाएं रहेंगी बाधित…..

Doctor's Protest in India

17 अगस्त को पूरे देशभर में डॉक्टरों द्वारा किया जाएगा (Doctor’s Protest in India) विरोध प्रदर्शन। डॉक्टरों की कई सेवाएं रहेंगी बाधित सिर्फ जरूरी सेवाएं होंगी उपलब्ध। देशभर में डॉक्टरों द्वारा होगा विरोध प्रदर्शन (Doctor’s Protest in India) कोलकाता में डॉक्टर के रेप हत्या मामले में पिछले कई दिनों से विरोध प्रदर्शन जारी है। महिला सुरक्षा को लेकर सभी लोगों में आक्रोश भरा हुआ है। कोलकाता डॉक्टर हत्याकांड मामले में सभी लोग जल्द से जल्द आरोपी को सजा की मांग कर रहे हैं। महिलाओं पर हो रहे अत्याचार की यह एक शर्मनाक और दुखद घटना है।आक्रोशित डॉक्टर और नर्स लगातार इस मामले पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। जिसके चलते 17 अगस्त को पूरे देश भर में डॉक्टर्स की कई सेवाएं बाधित रहेंगी। सिर्फ जरूरी सेवाएं ही होंगी उपलब्ध (Doctor’s Protest in India) आपको बता दे कोलकाता की डॉक्टर के रेप और हत्या को लेकर जारी विरोध प्रदर्शन के बीच इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) ने देश भर में आगामी शनिवार सुबह 6:00 बजे से रविवार सुबह 6:00 बजे तक डॉक्टर की सेवाएं बाधित करने की बात कही है। 17 अगस्त को सेवाएं बाधित होने के बीच सिर्फ जरूरी सेवाएं ही चालू रहेंगी, जिसमें रूटीन ओपीडी बंद रहेगी और वैकल्पिक सर्जरी नहीं की जाएगी। देश में 30 % महिला डॉक्टर हैं और 60% नर्स महिला हैं। सभी डॉक्टर और नर्स दिन रात की कड़ी मेहनत करते हैं, जिसके बाद किसी महिला डॉक्टर के साथ ऐसी घटना होना बहुत ही शर्मनाक बात है। देश के सभी डॉक्टर और नर्स एकजुट होकर इस बात का कड़ा विरोध कर रहे हैं। Doctor’s Protest in India यह भी पढ़ें अफ्रीकी देशों में तेजी से फैल रहा मंकीपॉक्स वायरस, अब तक 100 से अधिक लोगों की मौत…….

NEET Scam 2024: ग्रेस मार्क्स वाले 1,563 छात्रों को दोबारा देना होगा एग्जाम, अब तक का सबसे बड़ा घोटाला

NEET Scam 2024

नीट परीक्षा 2024 के परिणाम को लेकर छात्रों और पूरे देश भर (NEET Scam 2024) में हलचल मची हुई है। नीट परीक्षा के परिणाम निश्चित तिथि से 10 दिन पहले ही जारी किए गए थे जिससे छात्र और अभिभावक असंतुष्ट हैं। किन अभ्यर्थियों के किए जाएंगे ग्रेस मार्क्स रद्द (NEET Scam 2024) इस बार की परीक्षा के परिणाम में धोखाधड़ी, पेपर लीक और नतीजे में अनियमिताओं को लेकर विवाद चल रहा है। आपको बता दे एनटीए ने सुप्रीम कोर्ट से कहा है कि एनईईटी –यूजी 2024 में जिन 1,563 अभ्यर्थियों को परीक्षा के लिए कम समय मिलने के कारण ग्रेस मार्क्स दिए गए थे, उनके ग्रेस मार्क्स रद्द किए जाएंगे। इसके बाद इन अभ्यर्थियों को दोबारा परीक्षा देने का मौका दिया जाएगा और इनमें से जो परीक्षा नहीं देना चाहते उनका परिणाम मौजूदा वास्तविक स्कोर के साथ जारी किया जाएगा। सोशल मीडिया पर भी हो रहा यह मामला ट्रेंड (NEET Scam 2024) फिलहाल पैनल इन छात्रों के नीट परिणाम की समीक्षा करेगा और एक सप्ताह के अंदर एक रिपोर्ट प्रस्तुत करेगा। एनटीए पर निष्पक्ष परीक्षा सुनिश्चित करने के आरोप लगने के कारण जल्द से जल्द इसकी कार्यवाही की जाएगी। आपको बता दें कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर नीट घोटाले 2024 की खबरों से भरा हुआ है। ट्विटर पर #NEET_परिक्षा, #NEETCounsellingaHoldKaro, “#NEET”, “#NEETfraud”, “#NEET_paper_leak”, “#neetscam2024”, “#NEET_reconduct” और इस तरह के कई हैशटैग ट्रेंड कर रहे हैं। जानिए नीट परीक्षा के रीटेस्ट की तिथि (NEET Scam 2024) आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा आदेश जारी किया गया है कि नीट परीक्षा 2024, 23 जून को दोबारा कराया जाएगा । जिन अभ्यर्थियों के ग्रेस मार्क्स रद्द किए गए हैं, वह दोबारा परीक्षा दे सकते हैं और उनके परिणाम भी उसी के हिसाब से जारी किए जाएंगे। NEET Scam 2024 यह भी पढ़ें नीट परीक्षा गड़बड़ी मामले में आज सुनवाई, परीक्षा रद्द की मांग हुई खारिज

NEET Result Case 2024: नीट परीक्षा गड़बड़ी मामले में आज सुनवाई, परीक्षा रद्द की मांग हुई खारिज

NEET Result Case 2024

मेडिकल में दाखिले से जुड़ी नीट (नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस एग्जाम) परीक्षा में (NEET Result Case 2024) गड़बड़ी के मामले पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। एनटीए को भेजा गया था धांधली का नोटिस (NEET Result Case 2024) सुप्रीम कोर्ट में एक जनहित याचिका दायर नीट-यूजी 2024 को रद करने की मांग की गई। याचिका के मुताबिक, कुछ छात्रों ने 720 में से 720 अंक हासिल किए हैं, जो सांख्यिकीय रूप से संभव नहीं है। जिसके चलते सुप्रीम कोर्ट ने मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट–यूजी 2024 में धांधली के आरोप को लेकर एनटीए को नोटिस भेजा है। कोर्ट ने कहा परीक्षा की शुचिता प्रभावित हुई है, जिसकी वजह से एनटीए को जवाब देने की जरूरत है। कोर्ट ने परीक्षा रद्द करने की मांग को खारिज कर दिया। वहीं, कोर्ट ने कहा कि काउंसलिंग भी रद्द नहीं की जाएगी। एनटीए द्वारा दी गई सफाई (NEET Result Case 2024) इससे पहले एनटीए के डायरेक्टर जनरल ने परीक्षा में गड़बड़ी को लेकर उठ रहे सवालों पर सफाई दी थी। उन्होंने कहा था,”हमारी समिति की बैठक हुई और उन्होंने केंद्रों और सीसीटीवी के सभी विवरणों का अध्ययन किया। एनटीए को पता चला कि कुछ केंद्रों पर समय बर्बाद हुआ और छात्रों को इसके लिए मुआवजा दिया जाना चाहिए। छात्रों की शिकायतों पर समिति विचार करेगी और गड़बड़ियों का समाधान निकाला जाएगा।” NEET Result Case 2024 यह भी पढ़ें 67 छात्रों ने किया पहली रैंक से मेडिकल परीक्षा टॉप, समय से 10 दिन पहले घोषित किया रिजल्ट