Chardham Accomodation: देहरादून में ठहर सकते हैं 1,750 यात्री, पुलिस प्रशासन द्वारा पूरी व्यवस्थाओं का दावा

Chardham Accomodation

चारधाम यात्रा के शुरू होने के साथ (Chardham Accomodation) तीर्थयात्रियों को ठहराने के लिए स्थान चिन्हित किए हैं। इस समय देहरादून जिले में एक समय में अलग-अलग जगह पर 1,750 यात्रियों के ठहरने की व्यवस्था है। व्यवस्थाओं के लिए जिले को ए, बी और सी प्लान में बांटा (Chardham Accomodation) उत्तराखंड पुलिस प्रशासन के निर्देश के बाद ऋषिकेश में रुके तीर्थ यात्रियों के लिए व्यवस्थाएं देखीं हैं। पूरे जिले को ए, बी और सी प्लान में बांटा गया है और इसी के हिसाब से कई रूट भी निर्धारित किए गए हैं। पुलिस प्रशासन का दावा है कि इन सभी जगह पर रहने, खाने और शौचालय की पूरी व्यवस्था है। आपको बता दें कि चिन्हित स्थानों में विकास नगर से लेकर मसूरी और ऋषिकेश हैं। इसी के साथ आपातकाल स्थिति के लिए भी बहुत से रूट निर्धारित किए गए हैं। जानकारी के अनुसार राज्य भर में यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से चलेगी और पुलिस फोर्स भी तैनात की गई है। पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों द्वारा सभी क्षेत्रों में पब्लिक अनाउंसमेंट सिस्टम के जरिए लोगों को जागरूक किया जाएगा और किसी भी तरह की अव्यवस्था को हिदायत में रखते हुए प्रबंध किए गए हैं। जानिए क्या होंगी यात्रियों के लिए मुख्य प्रवेश (Chardham Accomodation) 2. देहरादून-शिमला बाईपास-विकासनगर-यमुनोत्री 3. देहरादून से मसूरी जानिए कहां होंगी आपातकाल में यात्रियों के ठहरने की व्यवस्था (Chardham Accomodation) ए) ऋषिकेश क्षेत्र में -ट्रांजिट कैंप ( क्षमता- 500) -भारत माता इंटर कॉलेज ( क्षमता- 200) बी) विकासनगर मार्ग पर ठहरने की व्यवस्था -डाकपत्थर – साधना आश्रम (डुमेट)- क्षमता 150 -कटा पत्थर व डाक पत्थर में प्राइवेट होटल-लगभग 200 -सद्भावना आश्रम डुमेट -100 -बाड़वाला इंटर कॉलेज-150 -हरबर्टपुर बस स्टैंड-100 -हरबर्टपुर नया बस अड्डा-200 -नया गांव चौकी के सामने-150 सी) मसूरी रूट पर ऋषिकेश-हरिद्वार से वाया देहरादून, यमुनोत्री-गंगोत्री चारधाम यात्रा पर जाने वाले वाहनों के रूट -ऋषिकेश-हरिद्वार–भानियावाला तिराहा–मोहकमपुर–रिस्पना–कारगी चौक–आईएसबीटी–सेंट जूड्स चौक–शिमला बाईपास रोड–विकासनगर से गंतव्य स्थल तक। उत्तर प्रदेश से मसूरी जाने वाले पर्यटकों के वाहनों के लिए रूट प्लान -आईएसबीटी-शिमला बाईपास-सेंट जूड्स चौक–कमला पैलेस–बल्लीवाला फ्लाईओवर–बल्लूपुर-कैंट तिराहा–जोहड़ी गांव-पुरकुल गांव तिराहा–कुठालगेट-कोल्हूखेत–मसूरी। हिमाचल प्रदेश से मसूरी जाने वाले पर्यटकों के वाहनों के लिए रूट प्लान -प्रेमनगर-बल्लूपुर चौक-कौलागढ़-कैंट तिराहा–जोहड़ी गांव-पुरकुल गांव तिराहा–कुठालगेट-कोल्हूखेत–मसूरी। यात्रियों की वापसी का रूट प्लान (Chardham Accomodation) -मसूरी से हिमाचल जाने वाले वाहनों के लिए-कुठालगेट–पुराना राजपुर रोड-सांई मंदिर डायवर्जन-जोहड़ी गांव कट से सीएसडी तिराहा–कैंट तिराहा-बल्लूपुर–अपने गंतव्य स्थान तक। -मसूरी से आशारोड़ी उत्तर प्रदेश जाने वाले वाहनों के लिए-कुठालगेट–पुराना राजपुर रोड-साईं मंदिर–किरशाली चौक-आईटी पार्क–6 नंबर पुलिया–जोगीवाला–रिस्पना पुल आईएसबीटी-आशारोड़ी से गंतव्य स्थल तक। -मसूरी से ऋषिकेश मार्ग-कुठालगेट-पुराना राजपुर रोड-साईं मंदिर-किरशालीचौक–कालागांव–मालदेवता-थानों रोड-भानियावाला तिराहा–ऋषिकेश। Chardham Accomodation यह भी पढ़ें उत्तराखंड राज्य में इस सप्ताह बिजली की मांग हो सकती है 5.5 करोड़ यूनिट, कटौती बढ़ा सकती है परेशानी

5 Died one Injured In Road Accident In Mussoorie : गहरी खाई में गिरा अनियंत्रित वाहन, 5 की मौत, 1 की हालत गंभीर, मसूरी से देहरादून लौट रहे थे सवार

5 Died one Injured In Road Accident In Mussoorie

मसूरी–देहरादून (Road Accident In Mussoorie) रोड पर चुनाखाल के पास बड़े हादसे की खबर सामने आ रही है। शनिवार सुबह देहरादून-मसूरी रोड पर चुनाखाल के पास एक वाहन नियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी इस हादसे में पांच लोगों की जान चली गई है, जबकि एक गंभीर रूप से घायल बताए जा रहा है। 5 की मौत, 1 की हालत गंभीर | Road Accident In Mussoorie शनिवार 4 मई को करीब 5:00 बजे एक वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा जिसमें कुल 6 लोग सवार थे हादसे में 4 युवाओं और एक युवती की घटना स्थल पर मौत हो गई है, जबकि एक युवती गंभीर रूप से घायल बताई जा रही है।हादसे की जानकारी देते हुए शहर कोतवाल अरविंद चौधरी ने बताया कि हादसे में तीन की मौके पर ही मौत हो गई है, घायलों को खाई से निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया जहां दो और ने दम तोड़ दिया। Road Accident In Mussoorie मृतकों को मिली जानकारी | Road Accident In Mussoorie मृतक  -दिग्नेश प्रताप भाटी। आईएमएस, उम्र 23, एचडीआर – अमन राणा, आईएमएस, सेलाकुई, देहरादून।  – आहुतोष तिवारी आईएमएस पास आउट, एमडीडी।   – हरद्यांश चंद्रा – डीआईटी  – तनु. मृत घायल  – नैन्सी, उपचाराधीन मेरठ यह भी पढ़े | रुद्रपुर में हुआ बड़ा हादसा, अनियंत्रित छोटे हाथी ने ली 1 बाइक सवार की जान

ब्रेक फेल होने के बाद परिवहन बस में मारी 4 वाहनों को टक्कर, बाल-बाल बच्चे लोग | Bus Brake fail In Mussoorie

Bus Brake fail In Mussoorie

27 जनवरी (Bus Brake fail In Mussoorie) को मसूरी लाइब्रेरी जून मार्ग पर बस के ब्रेक फेल होने के बाद बड़ा हादसा होने से टला गया। बस के फेल होने के दौरान सड़क पर लंबा जाम लग गया का नियमित रही कि हादसे में किसी तरह के जान माल का नुकसान नहीं हुआ है। मसूरी की लाइब्रेरी–दून मार्ग मार्ग पर अचानक से उत्तराखंड परिवहन निगम की बस के ब्रेक फेल हो गए और बस ने देखते ही देखते चार वाहनों को टक्कर मार दी। वाहनों में सवाल लोग बाल–बाल बच्चे। हादसे में किसी को भी कोई चोट नहीं आई । Bus Brake fail In Mussoorie 27 जनवरी शनिवार को दोपहर मसूरी के लाइब्रेरी जून मार्ग पर यह हादसा हुआ इस दौरान सड़क पर लंबा जाम भी लग गया। खांसी की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बस को साइड लगाया। Bus Brake fail In Mussoorie पुलिस के मौके पर पहुंचने तक ड्राइवर और परिचालक घटनास्थल पर मौजूद थे। गनीमत की बात यह रही की इस हादसे में किसी को भी कोई चोट नहीं आई है। यह भी पढ़े | मदरसों में राम, औरंजेब का चैप्टर क्लोज, उत्तराखंड वक्फ बोर्ड ने लिया फैसला | Lord Ram In Madrasa Education System

पर्यटकों को तरसे मसूरी, नैनीताल, 4 दिन की छुट्टी से लगी उम्मीद | Lack of Tourists In Nainital And Mussoorie

Lack of Tourist In Nainital And Mussoorie

उत्तराखंड (Nainital And Mussoorie) में इस बार बर्फबारी कम होने की वजह से इसका सीधा असर पर्यटन कारोबार पर पड़ रहा है। नैनीताल, मसूरी, मुक्तेश्वर, रामगढ़, अल्मोड़ा, रानीखेत, कसार देवी सहित अन्य इलाकों में पर्यटकों की संख्या में 80 प्रतिशत की गिरावट आई है। जिसके चलते सर्दियों में होने वाले पर्यटन कारोबार में भी भारी गिरावट देखी गई है। जनवरी में उत्तराखंड में अक्सर बर्फ से पहाड़ ढके होते थे पर इस साल मौसम में बदलाव के कारण अभी तक बर्फबारी नहीं हुई है। नैनीताल समेत कई हिल स्टेशन पर एक बार भी बर्फ नहीं होने से जंगल जल रहे हैं। राज्य के कई जिलों में दिन का तापमान 16 से 18 डिग्री तक पहुंच रहा है तो रात में जबरदस्त पाला गिर रहा है। Nainital And Mussoorie बर्फबारी नहीं होने के कारण अल्मोड़ा में 60 प्रतिशत पर्यटक कारोबार में गिरावट देखी गई है तो वही रानीखेत, कसार देवी बिनसर, दूनागिरी जैसे पर्यटक स्थलों में होटल, रेस्टोरेंट और होमस्टे भी खाली पड़े हैं। 4 दिनों की छूटी ने जगाई उम्मीद | Nainital And Mussoorie 25 जनवरी से 4 दिनों की छुट्टियां शुरू होने जा रही है। 26 जनवरी शुक्रवार को गणतंत्र दिवस की छुट्टी तो वही उसके बाद शनिवार और रविवार के अवकाश के कारण चार दिन लंबा वीकेंड होने जा रहा है। जिसको देखते हुए पर्यटन विभाग को कारोबार बढ़ाने की उम्मीद है पैसे में बाहरी राज्य से पर्यटकों के उत्तराखंड आने की उम्मीद पड़ गई है। यह भी पढ़े | प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम हुआ संपन्न, पीएम मोदी ने 4 लोगो के साथ की गर्भगृह में पूजा |

मसूरी माल रोड पर लोगों की पुलिस से नोकझोंक, एसडीएम के खिलाफ भी हुई नारेबाजी | Sloganeering Against DM In Mussoorie

Sloganeering Against DM In Mussoorie

मंगलवार को मसूरी माल रोड (Sloganeering Against DM In Mussoorie) के दोनों बैरियरों में वाहनों को शाम 4:00 बजे से रात 10:00 बजे तक प्रतिबंध लगाया गया। जिसके चलते लोगों ने विरोध किया, साथ ही मसूरी के एसडीम डॉक्टर दीपक सैनी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। लोगों के भारी आक्रोश को देखते हुए पुलिस ने मोर्चा संभाला। आपको बता दें कि पुलिस ने बड़ी मुश्किल से लोगों को शांत किया। मसूरी एसडीएम दीपक सैनी के द्वारा दिए गए निर्देशों के बाद मंगलवार से मसूरी माल रोड के दोनों बैरियर को सभी तरह के वाहनों के लिए शाम 4:00 बजे से रात 10:00 बजे तक के लिए पूर्ण रूप से बंद किए गए थे, जिससे दोनों बैरियरों पर गाड़ियों की लंबी-लंबी कटारे लग गई। जहां लोगों को भारी परेशानियों को का सामना करना पड़ा। पर्यटकों ने भी किया जमकर विरोध | Sloganeering Against DM शाम 4:00 बजे से रात 10:00 बजे तक वाहनों पर प्रतिबंध लगाए जाने के निर्देश पर स्थानीय लोगों के साथ पर्यटकों ने भी एसडीएम मसूरी के निर्देशों का जमकर विरोध किया। पर्यटकों का कहना है कि प्रशासन द्वारा बिना सोचे समझे नियम बनाए जा रहे हैं, जिससे पर्यटकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यही कारण है कि समय-समय पर मसूरी में दिक्कतों को लेकर पर्यटक परेशान हो रहे हैं जिसके कारण मसूरी का पर्यटन प्रभावित हो रहा है। निर्णय वापस नहीं ले जाने पर होगा धरना प्रदर्शन | Sloganeering Against DM आप नेता प्रकाश राणा और पूर्व सभासद दर्शन रावत ने इस पूरे प्रकरण पर कहा कि नगर पालिका की बाईलॉज़ के अनुसार माल रोड की बैरियर दिसंबर से लेकर फरवरी तक पूरी तरह से खुले रहते हैं, क्योंकि इन दिनों माल रोड पर लोगों का आना-जाना ना के बराबर होता है। ऐसे में एसडीएम मसूरी द्वारा तुगलक की फरमान जारी करते हुए माल रोड के दोनों बैरियरों पर शाम 4:00 बजे से 10:00 बजे तक बंद करने का निर्णय लिए जाना गलत है। विरोध कर रहे लोगों और पर्यटकों ने चेतावनी जारी की है कि अगर एसडीएम के द्वारा अपने निर्णय को वापस नहीं लिया जाता है तो एसडीएम मसूरी के खिलाफ दोनों बैरियरों पर बैठकर धरना प्रदर्शन किया जाएगा, जिसकी पूरी जिम्मेदारी स्थानीय प्रशासन और एसडीएम मसूरी की होगी। यह भी पढ़े | आउटसोर्स कर्मचारी के लिए खुशखबरी, हाईकोर्ट ने हटाई नौकरी पर लटकी तलवार |