5 Died one Injured In Road Accident In Mussoorie : गहरी खाई में गिरा अनियंत्रित वाहन, 5 की मौत, 1 की हालत गंभीर, मसूरी से देहरादून लौट रहे थे सवार

मसूरी–देहरादून (Road Accident In Mussoorie) रोड पर चुनाखाल के पास बड़े हादसे की खबर सामने आ रही है। शनिवार सुबह देहरादून-मसूरी रोड पर चुनाखाल के पास एक वाहन नियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी इस हादसे में पांच लोगों की जान चली गई है, जबकि एक गंभीर रूप से घायल बताए जा रहा है।

5 की मौत, 1 की हालत गंभीर | Road Accident In Mussoorie

शनिवार 4 मई को करीब 5:00 बजे एक वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा जिसमें कुल 6 लोग सवार थे हादसे में 4 युवाओं और एक युवती की घटना स्थल पर मौत हो गई है, जबकि एक युवती गंभीर रूप से घायल बताई जा रही है।
हादसे की जानकारी देते हुए शहर कोतवाल अरविंद चौधरी ने बताया कि हादसे में तीन की मौके पर ही मौत हो गई है, घायलों को खाई से निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया जहां दो और ने दम तोड़ दिया। Road Accident In Mussoorie

मृतकों को मिली जानकारी | Road Accident In Mussoorie

मृतक
  -दिग्नेश प्रताप भाटी। आईएमएस, उम्र 23, एचडीआर
 – अमन राणा, आईएमएस, सेलाकुई, देहरादून।
  – आहुतोष तिवारी आईएमएस पास आउट, एमडीडी। 
  – हरद्यांश चंद्रा – डीआईटी
  – तनु. मृत

घायल
  – नैन्सी, उपचाराधीन मेरठ

यह भी पढ़े |

रुद्रपुर में हुआ बड़ा हादसा, अनियंत्रित छोटे हाथी ने ली 1 बाइक सवार की जान

ये भी पढ़े:  Maha Shivratri 2024 : महाशिवरात्रि के चलते हरिद्वार में बड़ी शिव भक्तों की भीड़, जिले में हो रही ट्रैफिक की समस्या उत्पन्न, 8 मार्च को मनाई जाएगी महाशिवरात्रि |
Rupa Rani
Rupa Rani

Rupa Kumari is a young journalist with 5 years of experience in digital media in Uttarakhand. Currently, she is associated with TII, where she covers Uttarakhand politics as well as lifestyle, sports, and national and international news.