Heavy Collision Update: सहसपुर में हुआ बड़ा हादसा, डंपर और पिकअप वाहन में जोरदार भिडंत, 1 व्यक्ति की मौत…….

Heavy Collision Update

सहसपुर में एक बड़े हादसे की खबर सामने आई है (Heavy Collision Update) जिसमें डंपर और पिकअप वाहन के बीच जोरदार भिड़ंत होने से एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे में एक व्यक्ति की मौत (Heavy Collision Update) उत्तराखंड के सहसपुर में कल एक बड़ा हादसा हुआ जिसमें एक डंपर और पिकअप वाहन के बीच चांचक के पास जोरदार भिड़ंत हुई। भिडंत इतनी तेज थी कि एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई साथ ही अन्य घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। ग्राम चांचक के पास हादसा होने पर पुलिस की टीम को सूचित किया गया। पुलिस द्वारा जानकारी दी गई की देहरादून की ओर से आने वाले डंपर और विकास नगर से देहरादून की तरफ फल लेकर आ रहा पिकअप वाहन के बीच दुर्घटना हो गई। आपको बता दे लोगों द्वारा बताया गया की पिकअप वाहन गलत दिशा में जा रहा था जिसकी वजह से दूसरी ओर से आ रहे डंपर से वह टकरा गया। दून अस्पताल में भर्ती घायल (Heavy Collision Update) जानकारी के अनुसार हादसे में गंभीर रूप से घायल होने वालों में पिकअप चालक पवन सिंह निवासी उत्तरकाशी और परिचालक अमर सिंह वाहन के क्षतिग्रस्त होने के कारण पिकअप के अंदर ही फंसे रह गए थे। स्थानीय लोगों द्वारा इन्हें निकालकर 108 एंबुलेंस द्वारा दून अस्पताल भेजा गया।अस्पताल में चिकित्सकों द्वारा पिकअप वाहन के परिचालक अमर सिंह को मृत घोषित कर दिया गया, साथ ही पवन सिंह का अस्पताल में इलाज चल रहा है। सभी घायलों को इलाज के लिए भर्ती कराया गया। Heavy Collision Update यह भी पढ़ें देहरादून में मापे गए 3.1 की तीव्रता के झटके, उत्तराखंड में किया गया अलर्ट…..

Deadly Death in Almora: महिला और 5 वर्षीय बेटे की हुई पिकअप वाहन के नीचे दबकर मौत, वाहन की जारी जांच

Deadly Death in Almora

मंगलवार को अल्मोड़ा के लमगड़ा में एक दर्दनाक हादसा हो गया। एक महिला और 5 साल के बच्चे (Deadly Death in Almora) की पिकअप वाहन के नीचे दबाकर हुई दर्दनाक मौत। अचानक दरवाजा खुलने से छिटके दोनों बाहर (Deadly Death in Almora) आपको बता दे कि यह दर्दनाक हादसा मंगलवार शाम को हुआ था। जानकारी के अनुसार गीता नामक एक महिला अपने 5 साल के बेटे और बड़ी बहन कविता दुर्गानगर निवासी के साथ मायके जा रही थी। वह सभी पिकअप वाहन में सवार होकर जा रहे थे, जिस दौरान लमगड़ा– गौलीमहर सड़क पर तेज ढलान में अचानक गीता और उसका बेटा दरवाजे से छिटककर पिकअप के पिछले टायर के नीचे आ गए। वाहन के टायर के नीचे दबकर उनकी दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने लिया शवों को कब्जे में (Deadly Death in Almora) हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं दूसरी ओर बच्चे को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने बच्चों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मां– बेटे के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पिकअप वाहन का दरवाजा अचानक खुलने से वह छिटककर बाहर गिर गए थे, जिसकी अब जांच की जाएगी। मंगलवार को अल्मोड़ा के लमगड़ा में एक दर्दनाक हादसा हो गया। एक महिला और 5 साल के बच्चे की पिकअप वाहन के नीचे दबाकर हुई दर्दनाक मौत। Deadly Death in Almora यह भी पढ़ें देहरादून में आज झमाझम बारिश ने पहुंचाई राहत, 28 जून को प्रवेश करेगा मानसून, भारी बारिश का अलर्ट जारी