Kanwar Yatra 2024: एसडीआरएफ टीम द्वारा रेस्क्यू किए गए 21 कावड़ यात्री, गंगोत्री से लौटते समय भटके रास्ता………

Kanwar Yatra 2024

एसडीआरएफ की टीम द्वारा गंगोत्री से लौटते समय बूढ़ा केदार क्षेत्र में 21 कांवडियों के (Kanwar Yatra 2024) भटकने की सूचना पाकर उन्हें रेस्क्यू किया गया। कांवडियों के रहने और खाने की व्यवस्था भी की गई। बूढ़ा केदार क्षेत्र में भटके थे कांवड़िए (Kanwar Yatra 2024) आजकल उत्तराखंड में हो रही लगातार बारिश के कारण कई सड़क खराब स्थिति में हैं। ऐसे में गंगोत्री से लौटते समय बूढ़ा केदार क्षेत्र में 21 कांवड़िए भटक गए। कांवड़ियों के भटकने की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ टीम तुरंत रेस्क्यू करने में जुट गई। एसडीआरएफ की टीम द्वारा सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया (Kanwar Yatra 2024) जानकारी के अनुसार बूढ़ा केदार से लगभग 3 किलोमीटर की दूरी पर झाला स्थान पर 21 कावड़िया फंसे हुए थे। सड़क खराब होने के कारण इन्हें एसडीआरएफ की टीम द्वारा पैदल पहुंचकर रेस्क्यू किया गया। एसडीआरएफ सब इंस्पेक्टर द्वारा बताया गया की सूचना मिलते ही वह अपनी टीम के साथ मौके पर रवाना हो गए थे।एसडीआरएफ रेस्क्यू टीम ने सभी 21 कांवड़ियों को तेज बारिश और दुर्गम पहाड़ी मार्ग से होते हुए उफनती नदी के किनारे से सुरक्षित बाहर निकाला। रेस्क्यू के बाद कावड़ियों को बूढ़ा केदार बस स्टैंड पर पहुंचाया गया जहां उन्हें खाना और रहने की व्यवस्था उपलब्ध कराई गई। Kanwar Yatra 2024 यह भी पढ़ें हेमकुंड यात्रा मार्ग पर हुआ भारी भूस्खलन, 1 महिला घायल, बोल्डर और मलबा सड़क पर गिरे

Shop Collapse Near Kedarnath Route: दुकान टूटने से 7 लोग घायल, अवैध दुकानों पर की जाएगी सख्त कार्यवाही

Shop Collapse Near Kedarnath Route

सोमवार देर रात केदारनाथ पैदल मार्ग के पास एक कच्ची दुकान (Shop Collapse Near Kedarnath Route) अचानक टूट गई, जिसमें सात लोग घायल हो गए। घायलों में चार बच्चे भी शामिल हैं। सभी घायलों को मिला तुरंत उपचार (Shop Collapse Near Kedarnath Route) केदारनाथ पैदल मार्ग पर जंगलचट्टी व भीमबाली के बीच मीठापानी के पास एक कच्ची दुकान सोमवार देर रात अचानक टूट गई। जिसके कारण मलबा गिरने से दुकान में बैठे सात तीर्थ यात्री घायल हो गए। घायलों में मध्य प्रदेश के दो परिवार के छह व्यक्ति शामिल हैं, जिनमें चार बच्चे भी हैं। और एक घायल व्यक्ति हरियाणा का बताया जा रहा है। सभी घायलों को देर रात उपचार के लिए गौरीकुंड चिकित्सालय पहुंचाया गया, जबकि दो गंभीर रूप से घायल लोगों को श्रीनगर बेस चिकित्सालय रेफर किया गया। सोनीपत निवासी ने दी कंट्रोल रूम को सूचना (Shop Collapse Near Kedarnath Route) आपको बता दें कि इस घटना की सूचना केदारनाथ यात्रा करने पहुंचे सोनीपत निवासी समीर ने आपदा कंट्रोल रूम को दी। सूचना मिलते ही एसडीआरएफ और डीडीआरफ की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को तुरंत उपचार के लिए भेजा गया। घायलों को ज्यादा गहरी चोट नहीं आई है, मगर दो यात्री गंभीर रूप से घायल हैं जिन्हें एंबुलेंस द्वारा हायर सेंटर भेजा गया। हटाई जाएंगी अवैध दुकानें (Shop Collapse Near Kedarnath Route) जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी द्वारा बताया गया की पैदल मार्ग पर तीन दर्जन से ज्यादा दुकान दुर्घटना प्रभावित क्षेत्र में बनाई गई है। इन सभी को हटाने के लिए आज से अभियान चलाया जाएगा। अवैध रूप से बनी इन दुकानों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी। Shop Collapse Near Kedarnath Route यह भी पढ़ें उत्तराखंड में तापमान 40 के पार होने से बढ़ रही ऊर्जा निगम की दिक्कतें, विद्युत उपकरणों पर बढ़ा लोड, कई क्षेत्रों में बिजली गुल

Skeleton Found in Canal: ऋषिकेश के चीला शक्ति नहर में 2 साल पहले डूबी कार बरामद, 32 वर्षीय मानव कंकाल बरामद

Skeleton Found in Canal

उत्तराखंड के ऋषिकेश शहर में चीला शक्ति नहर में आज दो वर्ष (Skeleton Found in Canal) पहले हुए कार हादसे का शव बरामद हुआ है। हादसे का शिकार बने थे पिता और पुत्र। दो साल से थे लापता (Skeleton Found in Canal) आपको बता दें कि 2 वर्ष पहले ऋषिकेश में पिता पुत्र कार समेत चीला शक्ति नहर में डूब गए थे। हादसे का शिकार बने थे अर्चित बंसल 32 वर्ष और उनका 3 वर्षीय पुत्र राघव बंसल। 2 वर्ष पूर्व हादसे के बाद राघव का शव बरामद हो गया था, मगर गाड़ी और अर्चित बंसल दोनों ही लापता थे। आज सुबह एसडीआरएफ की टीम ने कार और उसमें एक कंकाल बरामद किया। एसडीआरएफ के टीम द्वारा कार और कंकाल हुए बरामद (Skeleton Found in Canal) जानकारी के अनुसार आजकल चीला शक्ति नहर की मरम्मत के लिए क्लोजर लिया जा रहा है। जिसकी वजह से नहर का पानी सूख गया है। इसके चलते आज सुबह चीला शक्ति नहर में एक कार नजर आई। सूचना मिलने पर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम नहर पर पहुंची और क्रेन की सहायता से कार को बाहर निकाला। कार के साथ उसमें एक मानव कंकाल भी बरामद हुआ, जिसे शिनाख्त के लिए भेज दिया गया। इसके बाद पता चला कि यह कंकाल 2 वर्ष पुराने हादसे में लापता 32 वर्षीय अर्चित बंसल का है। Skeleton Found in Canal यह भी पढ़ें नर्सिंग स्टाफ द्वारा 2 डॉक्टरों के निलंबन की मांग, धरने से स्वास्थ्य सेवाएं नहीं होंगी प्रभावित