Kainchi Dham Update: बढ़ती भीड़ के चलते रामनगर से कैंची धाम पर बन रहा नया मार्ग, 108 किमी होगी रास्ते की लंबाई

Kainchi Dham Update

उत्तराखंड के कैंची धाम में लगातार बढ़ रहे जाम की वजह (Kainchi Dham Update) से एक नया मार्ग तैयार किया जा रहा है। यह नया मार्ग 108 किलोमीटर लंबा बताया जा रहा है। नया मार्ग होगा 108 किलोमीटर लंबा (Kainchi Dham Update) आपको बता दें उत्तराखंड में आजकल कैंची धाम जाने वाले श्रद्धालुओं की संख्या लगातार बढ़ती चली जा रही है। जिसके चलते भवाली से कैंची धाम तक जाम लगा रहता है, जो कि आम जनता के यातायात के लिए मुश्किल बन रहा है। जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर रामनगर से कैंची धाम तक नया मार्ग बनाया जा रहा है जिसका काम शुरू हो गया है। यह नया मार्ग करीब 108 किलोमीटर लंबा होगा। कैंची धाम के नए मार्गों पर काम शुरू (Kainchi Dham Update) एसडीएम द्वारा जानकारी दी गई की अन्य मार्गों का सर्वे कर उन पर जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराने के आदेश दिए गए थे, ताकि जो पुराने मार्ग है उन पर ज्यादा भीड़ और ट्रैफिक होने के दबाव को किसी तरह कम किया जा सके। आपको बता दे लोक निर्माण खंड रामनगर की तरफ से रामनगर से बेतालघाट होते हुए कैंची धाम जाने वाले रास्ते पर अलग-अलग जगह काम शुरू किया गया है।मुख्यमंत्री कार्यालय की तरफ से कैंची धाम बाईपास के सभी कार्यों की मॉनिटरिंग की जा रही है, जिससे धनराशि सही समय पर उपलब्ध कराई जा सके और कार्य में देरी न हो। अब तक करोड़ों की दी गई धनराशि (Kainchi Dham Update) भगवती से बेतालघाट के बीच नवीनीकरण के लिए अब तक 1.8 करोड़ की धनराशि राज्य सरकार द्वारा स्वीकृत की गई है। एसडीएम के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार शासन को रामनगर से ओखलाढूंगा के बीच नवीनीकरण वन टाइम मेंटेनेंस की अनुमति 18 करोड़ की डीपीआर की दी गई है। इसके अलावा खोला से तल्ली सेठी के बीच डामरीकरण और सुधारीकरण के अनुमानित 5.23 करोड़ का प्रस्ताव बनाया गया है। बेतालघाट से खैरना के बीच नवीनीकरण और सड़क सुरक्षा कार्यों के लिए 10 करोड़ की धनराशि स्वीकृत की गई है जिसमें निविदा आमंत्रित की जा चुकी है। Kainchi Dham Update यह भी पढ़ें भारी बारिश के चलते बदरीनाथ हाईवे पर कंचन नाले के पास आया मलबा, मार्ग खोलने का काम जारी