टपकेश्वर मंदिर में बारिश का कहर, धराशायी हुआ सदियों पुराना पेड़…

Tapkeshwar Temple Old Tree Collapse 1 Injured : उत्तराखंड में लगातार हो रही भारी बारिश से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जिसके चलते पहाड़ी क्षेत्रों से लेकर मैदानी क्षेत्रों तक बारिश का कहर देखने को मिल रहा है। वहीं, देहरादून के प्रसिद्ध टपकेश्वर महादेव मंदिर परिसर में सैकड़ों साल पुराना विशाल पेड़ गिर गया, जिससे अफरा-तफरी मच गई।

आपको बता दें, देहरादून के प्रसिद्ध टपकेश्वर महादेव मंदिर परिसर में एक सैकड़ों साल पुराना विशाल पेड़ गिर गया, जानकारी के अनुसार, पेड़ गिरने से एक व्यक्ति घायल हो हुआ है। साथ ही मंदिर परिसर में बनी पुलिस चौकी और एक दुकान को भी नुकसान पहुंचा है।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर विभाग की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू कार्य शुरू किया गया। जिसके बाद पेड़ को काटकर सड़क से हटाया गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि गनीमत रही कि यह हादसा सोमवार को नहीं हुआ। मंदिर में सोमवार के दिन श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती है। ऐसे में अगर पेड़ उस दिन गिरता, तो कई लोगों के लिए खतरा बन सकता था।

Srishti
Srishti