राज्य की धीमी गति के चलते 52 चयनित महिला अभ्यर्थियों को अब तक नहीं मिली नियुक्ति…..

Teacher Recruitment Update: राज्य में आजकल 2,906 पदों पर शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू हुई है। जाति प्रमाण पत्र की स्थिति साफ होने के बाद ही अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे।

52 शिक्षिकाओं की रुकी हुई है नियुक्ति

उत्तराखंड राज्य के सरकारी प्राथमिक विद्यालयों में आजकल सहायक अध्यापकों के पद पर चयनित 52 शिक्षिकाओं की नियुक्ति जाति प्रमाण पत्र के कारण रुकी हुई है। आपको बता दे यह सभी चयनित शिक्षिकाएं अभ्यर्थी उत्तर प्रदेश, दिल्ली और हरियाणा की बताई जा रही हैं। इन सभी की शादी उत्तराखंड में हुई है।
जानकारी के अनुसार आजकल उत्तराखंड राज्य में 2,906 पदों पर शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया चल रही है, जिसके चलते प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय द्वारा इन शिक्षिकाओं को आरक्षण का लाभ देना चाहिए या नहीं इस पर कई दिन से शासन को कोई निर्देश नहीं दिया गया है।

अधिकारियों द्वारा दी गई जरूरी जानकारी

आपको बता दे इसी विचार विमर्श की वजह से इन शिक्षिकाओं की नियुक्ति अभी रोकी गई है। इस मामले पर जाति प्रमाण पत्र की स्थिति साफ होने के बाद ही अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे। अधिकारियों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार अनुसूचित जाति और जनजाति की चयनित अभ्यर्थियों को जिन सभी का विवाह उत्तराखंड में हुआ है आरक्षण का लाभ देना चाहिए या नहीं इस पर तय किया जाना अभी बाकी है।

यह भी पढ़ें

राज्य के 4 गांव को मिला सर्वश्रेष्ठ पर्यटन ग्राम पुरस्कार, सीएम धामी ने दी बधाई

ये भी पढ़े:  One Day Bar Licence के बदौलत हुई आबकारी विभाग की चांदी, शराब बिक्री से हुआ 30 करोड़ का कारोबार | New Year 2024
Anjali Bhatt
Anjali Bhatt

Anjali Bhatt is a young journalist associated with digital media in Uttarakhand. Currently, Anjali is connected with TII. She covers Uttarakhand districts along with Lifestyle, National and International News.