तापमान पहुंचा 0 डिग्री, गंगोत्री में जाने नदी–नाले

Temperature Reaches 0 Degree, River Freezes In Gangotri: उत्तराखंड में लगातार तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है इसके चलते ही गंगोत्री धाम में तापमान गिरने के कारण नदी नाले और झरने पूरी तरह से जाम चुके हैं वही शीतकालीन में गंगोत्री नेशनल पार्क में अवैध शिकार को रोकने और पार्क क्षेत्र में दुर्लभ वन्यजीवों की गतिविधियों पर निगरानी रखने के लिए करीब 50 ट्रैप कैमरे लगाए गए हैं।

गंगोत्री नेशनल पार्क के बैरियर इंचार्ज वन दरोगा राजीव रावत के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार गंगोत्री धाम में इन दोनों तापमान जीरो डिग्री से भी नीचे चले गया है, जिसके लिए जिस कारण गंगोत्री धाम सहित नेलांग घाटी और गोमुख ट्रैक पर सभी नदी नाले जाम गए हैं। पानी के आपूर्ति करने के लिए पहले से ढकी बर्फ को आग में पिघलाकर इस्तेमाल किया जा रहा है।

इन विषम परिस्थितियों में विभागीय कर्मचारियों के द्वारा समुद्र तल से करीब 10 से 13000 फीट की ऊंचाई वाले क्षेत्रों पर करीब 50 ट्रैक कैमरे लगाए गए हैं जिससे शीतकालीन और बर्फबारी के दौरान जंगली जानवरों के आवेश शिकार की घटनाओं पर नजर रखी जाएगी साथ ही दुर्लभ वन्य जीवों स्नो लेपर्ड, भरल, भूरा भालू और कस्तूरी मृग, आदि की गतिविधियों और जनसंख्या पर भी निगरानी हो सकेगी।

Srishti
Srishti