Tempo Catches Fire On Gangotri Highway : गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग से एक बड़ा हादसा टलने की खबर सामने आ रही है। जहां एक टेंपो में अचानक आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि कुछ ही देर में पूरा वाहन जलकर खाक हो गया।
आपको बता दें, बुधवार सुबह करीब 4:45 बजे गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर लाटा मल्ला के पास एक टेंपो में अचानक आग लग गई। गनीमत ये रही कि हादसे के समय वाहन खाली था, जिससे कोई जनहानि नहीं हुई। लेकिन हादसा इतना भीषण था कि कुछ ही देर में आग ने पूरा वाहन को अपनी चपेट में ले लिया और वाहन पूरी तरह से जलकर खाक हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची। हादसे की सूचना 855 थानों कालर/डेल्टा के माध्यम से दी गई थी। पुलिस ने बताया कि टेंपो चालक मोहम्मद नसीम, जो मूल रूप से जिला बिजनौर, उत्तर प्रदेश का रहने वाला है और फिलहाल ताम्बाखानी, उत्तरकाशी में रह रहा है। पुलिस द्वारा फिलहाल घटना के कारणों की जांच की जा रही है।
