उत्तराखंड में शुरू हुई बाघ गणना, राज्य में बाघ संख्या बढ़ने का अनुमान

Tiger Counting Survey Begins: उत्तराखंड में बाघ गणना 2026 की शुरुआत होने जा रही है। अखिल भारतीय बाघ गणना 2026 के तहत राजाजी टाइगर रिजर्व में बाघों की मौजूदगी के साथ गुलदार भालू और हाथी जैसे प्रमुख वन्यजीवों की संख्या भी सामने आएगी।

15 दिसंबर यानि सोमवार से राजाजी टाइगर रिजर्व में बाघ गाना शुरू होगी पहले चरण में फील्ड सर्वे किया जाएगा इसके लिए 1 कर्मियों को खास प्रशिक्षण किया दिया गया है। इस गणना से बाघों की संख्या का आकलन करने के साथ ही परितंत्र की सेहत का भी वैज्ञानिक मूल्यांकन किया जाएगा।

आपको बता दें कि अखिल भारतीय बाघ गणना वर्ल्ड स्तर पर मान्यता प्राप्त वैज्ञानिक तकनीक से की जाती है, जिसे अपना अलग मैथडोलॉजी फ्रेमवर्क है। यह तकनीक विश्व भर में एक समान पैमाने पर लागू की जाती है जिसके तहत यह गणना चार चरणों में की जाएगी जिसमें पहला चरण फील्ड सर्वे है।

Srishti
Srishti