Tragic Bike Collision on Yamunotri Highway : यमुनोत्री हाईवे के पास से एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना की खबर सामने आ रही है। जहां दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई । हादसा इतना भीषण था कि मौके पर ही 2 युवकों की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार, रविवार रात दिल्ली–यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर बंशीपुर में राजस्थान मार्बल के पास दो बाइकों की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। हादसे के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि 3 युवकों की मौके पर ही मौत जबकि 2 गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल भिजवाया।अस्पताल पहुंचने पर लंबरपुर बरोटीवाला निवासी वेदांश (20) और आसन पुल वार्ड नंबर आठ निवासी धोनी कश्यप (20) को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं, गंभीर रूप से घायल विवेक कश्यप, अंकित और रमनदीप को धूलकोट स्थित निजी अस्पताल रेफर किया गया, जहां रमनदीप (17) की भी इलाज के दौरान मौत हो गई।
पुलिस के मुताबिक, हादसे के समय इलाके में तेज बारिश हो रही थी और सड़क पर अंधेरा था। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है।

