Tragic Bus Accident In Tehri : टिहरी से एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है। जहां बुधवार सुबह को यात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होने से सड़क पर पलट गई । घटना इतनी गंभीर थी थी हादसे में चालक समेत 2 लोगों की मौत हो गई।
आपको बता दें, ऋषिकेश– चंबा–गंगोत्री हाइवे पर चंबा से करीब 12 किमी आगे खाड़ी से पहले तीव्र मोड़ पर एक यात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होकर क्रैश बेरियर से टकराकर सड़क पर पलट गई । हादसा इतना भीषण था कि मौके पर 2 लोगों की मौत हो गई। जबकि 12 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद आस पास अफरा तफरी मच गई।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और SDRF की टीम मौके पर पहुंची । मौके पर पहुंचकर टीम ने राहत बचाव कार्य शुरू किया और घायलों को तुंरत बस से निकालकर नजदीकी अस्पताल पहुंचाया।
मिली जानकारी के अनुसार बस में 22 लोग सवार थे और पुलिस घटना की जांच कर रही है।

