Tragic Road Accident In Rishikesh : ऋषिकेश के मनसा देवी मंदिर के पास से एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना की खबर सामने आ रही है। जहां एक तेज रफ्तार कार अचानक से सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा टकराई और उसके नीचे फंस गई। हादसा इतना दर्दनाक था कि हादसे में कार सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
आपको बता दें, मंगलवार रात 10:30 बजे ऋषिकेश के मनसा देवी मंदिर के पास रेलवे फाटक के समीप सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा भिड़ी और उसके नीचे फंस गई। मिली जानकारी के अनुसार कार हरिद्वार से ऋषिकेश की ओर आ रही थी।
चश्मदीदों के अनुसार कार की रफ्तार काफी अधिक थी और चालक लगातार अन्य वाहनों को ओवरटेक कर रहा था। इसी दौरान अचानक सड़क पर आए एक जानवर को बचाने के प्रयास में चालक ने नियंत्रण खो दिया और वाहन ट्रक से टकरा गया। हादसा इतना भीषण था कि कार में सवार 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी थी, जिसे क्रेन की मदद से काटकर ट्रक से अलग किया गया। इसके बाद शवों को बाहर निकाला जा सका।
पुलिस के अनुसार वाहन नंबर के आधार पर कार स्वामी की पहचान सोनू कुमार, निवासी चंद्रेश्वर मार्ग, ऋषिकेश के रूप में हुई है। प्रारंभिक जांच में दो मृतकों की पहचान धीरज जायसवाल (30) पुत्र दीनबंधु जायसवाल निवासी चंद्रेश्वर नगर ऋषिकेश और हरिओम (22) पुत्र अरविंद कुमार निवासी गुमानीवाला ऋषिकेश के रूप में हुई है, जबकि अन्य दो मृतकों की पहचान की प्रक्रिया देर रात तक जारी रही। मामले की जांच की जा रही है।
