रुड़की और हरिद्वार में दर्दनाक सड़क हादसे, 3 छात्रों की मौत, 1 घायल…

Tragic Road Accidents In Uttarakhand : उत्तराखंड के रुड़की और हरिद्वार में बुधवार को दो अलग-अलग दर्दनाक सड़क हादसों की खबर सामने आई है। हादसा इतना गंभीर था कि हादसे में चार छात्रों की जान चली गई। घटनाओं ने इलाके में सनसनी फैला दी है।

रूड़की सड़क हादसा

रूड़की के गंगनहर कोतवाली क्षेत्र में दोपहर करीब 2 बजे बीएसएम स्कूल के छात्र अमृत, तेलूराम उर्फ सूरज और सोनी स्कूल से लौट रहे थे। रामपुर चुंगी के पास उनकी बाइक सामने से आ रही रोडवेज बस से टकरा गई। हादसा इतना दर्दनाक था कि अमृत और तेलूराम की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सोनी गंभीर रूप से घायल हुआ। पुलिस ने बस चालक को हिरासत में लिया और जांच शुरू कर दी है।

हरिद्वार सड़क दुर्घटना

इसके अलावा हरिद्वार में कनखल थाना क्षेत्र के सतीकुंड के पास तेज रफ्तार डंपर ने 19 वर्षीय छात्र आर्यन वर्मा को कुचल दिया। हादसा इतना दर्दनाक था कि मौके पर ही छात्र की मौत हो गई, जबकि डंपर चालक फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। जिसके बाद पुलिस फरार चालक की तलाश में जुटी हुई है।

पुलिस का बयान

घटना के बाद दोनों मामलों में तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा और जिम्मेदार के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Srishti
Srishti