गंगा स्नान के लिए प्रशासन ने तैयार किया यातायात प्लान, खबर देख निकले घर से

Traffic Plan Of Haridwar: आज पूरे देश में कार्तिक पूर्णिमा और गुरु नानक जयंती धूमधाम से मनाया जा रहा है। कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर सभी श्रद्धालु हरिद्वार में गंगा स्नान करने के लिए पहुंचते हैं। हरिद्वार के हर की पौड़ी पर श्रद्धालुओं के गंगा स्नान करने के लिए भारी संख्या में भीड़ उमड़ती है। जिसको देखते हैं प्रशासन के द्वारा रूट डायवर्जन और यातायात प्लान तैयार किया जाता है।

आज वाहनों के लिए ये रहेगी यातायात व्यवस्था

  • दिल्ली, मेरठ, मुजफ्फरनगर से स्नान के लिए हरिद्वार आने वाले वाहन नारसन, मंगलौर, कोर कॉलेज, ख्याति ढाबा, गुरुकुल कांगड़ी, शंकराचार्य चौक होते हुए अलकनन्दा, दीनदयाल, पंतद्वीप, चमकादड़ टापू पार्किंग में भेजे जाएंगे।
  • दबाव बढ़ने पर नारसन, मंगलौर, कोर काॅलेज, ख्याति ढाबा, गुरुकुल कांगड़ी, सर्विस लेन, सिंहद्वार, देशरक्षक तिराहा, बूढ़ीमाता, श्रीयंत्र पुलिया से बैरागी कैम्प पार्किंग में भेजे जाएंगे।
  • अत्यधिक दबाव बढ़ने पर नारसन, मंगलौर, नगला इमरती अंडरपास, लंढौरा, लक्सर, सुल्तानपुर, फेरूपुर, एसएम तिराहा से श्रीयंत्र पुलिया से बैरागी कैम्प पार्किंग भेजा जाएगा।

ऑटो, विक्रम और ई-रिक्शाओं का रहेगा डायवर्जन

  • देहरादून, ऋषिकेश की तरफ से आने वाले ऑटो, विक्रम को जयराम मोड़ से यू-टर्न कर वापस भेजा जाएगा।
  • ज्वालापुर से आने वाले ऑटो, विक्रम, ई-रिक्शा शिवमूर्ति तिराहा से तुलसी चौक से देवपुरा तिराहे से वापस जाएंगे।
  • जगजीतपुर से आने वाले ऑटो, विक्रम व ई-रिक्शा सिंहद्वार से वापस जाएंगे।
  • कनखल से आने वाले ऑटो, विक्रम, ई-रिक्शा तुलसी चैक से वापस जाएंगे।
  • बीएचईएल की तरफ से आने वाले भगत सिंह चौक होते हुए टिबडी फाटक, पुराना रानीपुर मोड़ से ऋषिकुल तिराहा अंदर से वापस जाएंगे।
  • हिलबाईपास से आने वाले बिल्केशर तिराहे से वापस जाएंगे।
ये भी पढ़े:  पहली बार राष्ट्रीय खेलो की तैयारियों में हेलीकॉप्टर होगा इस्तेमाल, देश का पहला राज्य बनेगा…..

यहां रहेगा जीरो जोन

चंडी चौक से वाल्मीकि चौक और शिवमूर्ति चौक तक जीरो जोन रहेगा। शिवमूर्ति चौक से हरकी पौड़ी तक, भीमगोडा बैरियर से हरकी पौड़ी तक जीरो जोन रहेगा।

यातायात व्यवस्था

  • पंजाब-हरियाणा से आने वाले सहारनपुर, मण्डावर, भगवानपुर, सालियर, बिजौली चौक, एनएच 344 होते हुए नगला इमरती, कोर काॅलेज, बहादराबाद बाईपास, हरिलोक तिराहा, गुरुकुल कांगड़ी, होते हुए अलकनंदा, दीनदयाल, पंतद्वीप, चमगादड़ टापू में भेजे जाएंगे। वाहनों का दबाव बढ़ने पर सभी वाहनों को बैरागी कैंप पार्किंग में पार्क कराया जाएगा।
  • नजीबाबाद से छोटे वाहन चिड़ियापुर, श्यामपुर, चंडी चौकी से होते हुए दीनदयाल, पंतद्वीप, चमगादड़ टापू पार्किंग में आएंगे। दबाव बढने पर सभी वाहनों को 4.2 से डायवर्ट कर गौरीशंकर-नीलधारा पार्किंग में पार्क कराया जाएगा।
  • देहरादून, ऋषिकेश आने वाले वाहनों को नेपाली फार्म, रायवाला, दूधाधारी तिराहा से मोतीचूर पार्किंग में भेजा जाएगा।
  • सिडकुल, शिवालिक नगर की तरफ से आने वाले वाहन शिवालिक नगर चौक, भगत सिंह चौक, रानीपुर मोड़, प्रेमनगर आश्रम चौक से सर्विस लेन भेजते हुए ऋषिकुल मैदान पार्किंग में भेजे जाएंगे।
  • दिल्ली की तरफ से आने वाली सभी पर्यटक बसों, ट्रैक्टर ट्रालियों को ऋषिकुल मैदान, सेफ पार्किंग हरिराम इंटर कॉलेज में पार्क किया जाएगा।
  • नजीबाबाद से हरिद्वार आने वाले हल्के वाहन और बसों को रोडवेज बस अड्डा गौरी शंकर पार्किंग में भेजा जाएगा।
  • नजीबाबाद से देहरादून जाने वाले हल्के वाहनों, बसों को 4.2 से गौरी शंकर, हनुमान चौक, दक्षिण काली तिराहा, भीमगोडा बैराज, हाईवे, चंडीघाट चौक अंडर पास से यू.टर्न लेकर देहरादून की तरफ जाएंगे।
  • नजीबाबाद से हरिद्वार जाने वाले वाहनों हल्के वाहन, बसों को 4.2 से गौरी शंकर, हनुमान चौक, दक्षिण काली तिराहा, भीमगोडा बैराज, हाईवे में बाएं होते हुए फ्लाईओवर के ऊपर हरिद्वार शहर की तरफ जाएंगे।
  • नजीबाबाद से हरिद्वार आने वाले भारी वाहनों में आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी मंडावली से डायवर्ट होकर बालावाली पुल से होते हुए लक्सर से पथरी से सिंहद्वार होते हुए जा सकेंगें। मीरापुर मुजफ्फरनगर होते हुए आ सकेंगे।
ये भी पढ़े:  Trekker Died in Uttarkashi : चारधाम यात्रा के बाद धूमधारकांडी ट्रैक पर 1 ट्रैकर की मौत, हार्ट अटैक बताई जा रही वजह
Rupa Kumari
Rupa Kumari

Rupa Kumari is a young journalist with 5 years of experience in digital media in Uttarakhand. Currently, she is associated with TII, where she covers Uttarakhand politics as well as lifestyle, sports, and national and international news.