Tungnath Temple Closed For Winter Season: आज उत्तराखंड के प्रसिद्ध तुंगनाथ मंदिर के कपाट हुए बंद। वाद्य यंत्रों, ढोल दमाऊं और बाबा तुंगनाथ के जयकारे के साथ प्रथम पड़ाव चोपता के लिया किया प्रस्थान।
500 से ज्यादा श्रद्धालु रहे मौजूद
आजकल उत्तराखंड के चारों धामों के कपाट बंद होने लगे हैं। केदारनाथ के बाद आज पंच केदारों में प्रतिष्ठित तृतीय केदार श्री तुंगनाथ मंदिर के कपाट सुबह 11:00 बजे शुभ मुहूर्त पर विधि विधान के साथ शीतकाल के लिए बंद किए गए। इस अवसर पर करीब 500 से ज्यादा श्रद्धालु मौजूद रहे। कपाट बंद होने के बाद भगवान तुंगनाथ की उत्सव डोली स्थानीय वाद्य यंत्रों, ढोल दामऊ और बाबा तुंगनाथ के जयकारों के साथ प्रथम पड़ाव चोपता के लिए प्रस्थान किया।
7 नवंबर को होंगे विराजमान
कल 3 नवंबर को श्री तुंगनाथ मंदिर में यज्ञ हवन किया गया था, जिसके बाद आज 4 नवंबर को प्रातः 4:30 बजे मंदिर खुल गया था। आपको बता दें प्रात कालीन पूजा के बाद श्रद्धालुओं ने भगवान तुंगनाथ के दर्शन किए, इसके बाद 10:00 बजे से मंदिर गर्व ग्रह में कपाट बंद की प्रक्रिया शुरू की गई।
5 और 6 नवंबर को डोली दूसरे पड़ाव भनकुन में प्रवास करेगी। इसके बाद 7 नवंबर को भगवान तुंगनाथ की चलविग्रह डोली शीतकालीन गद्दी स्थल श्री मरकटेश्वर मंदिर मक्कुमठ में विराजमान हो जाएगी। आपको बता दे इस साल तुंगनाथ मंदिर में लगभग 1 लाख 70 हजार से ज्यादा श्रद्धालुओं ने दर्शन किए।