UCC 2nd Mock Drill: यूसीसी के वेबपोर्टल पर शुक्रवार को प्रदेश भर में दूसरी मॉकड्रिल की गई। अधिकारियों के अनुसार यह मॉकड्रिल भी सफल रही और अब जल्द ही यूसीसी को लागू किया जाएगा।
मॉकड्रिल हुई आयोजित
शुक्रवार को उत्तराखंड में यूसीसी के वेबपोर्टल पर दूसरी बार मॉकड्रिल का आयोजन किया गया था। यह अभ्यास जन सेवा केंद्रों के माध्यम से किया गया, जिसमें पोर्टल के कार्यक्षमता और समय-सीमा का परीक्षण हुआ।
डमी आवेदन पंजीकृत
मॉकड्रिल के दौरान कुछ स्थानों पर लॉगइन से जुड़ी समस्याएं सामने आईं। लेकिन अधिकारियों ने बताया कि सभी तकनीकी खामियां समय रहते ठीक कर ली गईं हैं। उन्होंने यह भी कहा कि सॉफ्टवेयर को समय-समय पर अपडेट करना एक नियमित प्रक्रिया है।
इस मॉकड्रिल के दौरान जन सेवा केंद्रों के माध्यम से कुल 2464 डमी आवेदन पंजीकृत हुए। इनमें से 847 आवेदन दाखिल किए गए, 540 स्वीकृत हुए, 125 आवेदन रद्द किए गए, और 182 लंबित रहे। इस बार भी डमी आवेदनों पर कार्रवाई की समय-सीमा को परखा गया ।
समस्याओं का समाधान
पहली मॉकड्रिल में आधार से ओटीपी न आने और बड़ी वीडियो फाइल अपलोड न होने जैसी समस्याएं सामने आई थीं। इन खामियों को सॉफ्टवेयर अपडेट के जरिए सफलतापूर्वक हल कर लिया गया है। साथ ही, गृह सचिव शैलेश बगोली ने बताया कि यह दूसरी मॉकड्रिल भी सफल रही है और यूसीसी लागू होने के बाद भी प्रशिक्षण और अभ्यास कार्यक्रम चलते रहेंगे ताकि सिस्टम को बेहतर बनाया जा सके।