UCC Implementation Date Declared: उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता (यूसीसी) 27 जनवरी 2025 से लागू होगी । UCC को लागू करने के लिए सारी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं।
यूसीसी का उद्देश्य
उत्तराखंड में शनिवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा घोषणा की गई है कि यूसीसी 27 जनवरी 2025 से लागू हो जाएगी । यूसीसी को लागू करने के लिए सारी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। यूसीसी का उद्देश्य सभी नागरिकों के लिए एक समान कानून लागू करना है, जो धर्म के आधार पर भेदभाव को खत्म करेगा। यह बाल विवाह, बहुविवाह और लैंगिक भेदभाव जैसी प्रथाओं को समाप्त करेगा और महिलाओं व बच्चों के अधिकारों की रक्षा करेगा।
यूसीसी के मुख्य बिंदु:
- विवाह और तलाक: बहुविवाह पर रोक, विवाह पंजीकरण अनिवार्य, समान तलाक अधिकार।
- लिव-इन रिलेशनशिप: पंजीकरण जरूरी, बच्चों को समान अधिकार।
- संपत्ति अधिकार: बेटों-बेटियों को समान अधिकार, अवैध बच्चों को भी संपत्ति हक।
- महिलाओं के अधिकार: हलाला और इद्दत पर प्रतिबंध, गोद लेने का अधिकार।
- जनसंख्या नियंत्रण: बच्चों की संख्या सीमित करने का प्रावधान।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि यूसीसी का उद्देश्य बाल विवाह, बहुविवाह और भेदभावपूर्ण तलाक प्रथाओं जैसी सामाजिक बुराइयों को समाप्त करना है और महिलाओं व बच्चों के अधिकारों की रक्षा करना है।