UCC In Uttarakhand Update: आज सोमवार को उत्तराखंड कैबिनेट बैठक में समान नागरिक संहिता (यूसीसी) नियमावली को मंजूरी दे दी गई है । यह बैठक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के अध्यक्षता में आयोजित हुई ।
उत्तराखंड में यूसीसी की मंजूरी
उत्तराखंड कैबिनेट ने समान नागरिक संहिता (यूसीसी) को मंजूरी दे दी है। कुछ दिन पहले इसमें छोटे बदलाव किए गए थे, और आज हुई कैबिनेट बैठक में इन बदलावों को स्वीकार कर लिया गया है। राज्यभर में प्रशिक्षण कार्यक्रम पूरा हो चुका है, और जल्द ही राज्य में 26 जनवरी से यूसीसी लागू होने की उम्मीद है। इसकी लगभग सभी तैयारियां पूरी हो चुकी है। उत्तराखंड देश का पहला राज्य बन जाएगा जहां यह कानून लागू होगा।
वेबपोर्टल पर मॉक ड्रिल
आपको बता दें कि 21 जनवरी (मंगलवार) को उत्तराखंड में यूसीसी के वेबपोर्टल पर मॉक ड्रिल की जाएगी, जो राज्यभर में एक साथ होगी। इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि यूसीसी लागू होने के बाद पोर्टल में तकनीकी समस्याएं न आएं।
इस दौरान रजिस्ट्रार, सब रजिस्ट्रार और अन्य अधिकारी यूसीसी पोर्टल पर लॉग इन करेंगे और विवाह, तलाक, वसीयत, लिव-इन रिलेशन जैसी सेवाओं का पंजीकरण करने का अभ्यास करेंगे। मॉक ड्रिल यह सुनिश्चित करने के लिए है कि सब कुछ सही से काम करे और लोगों को बिना किसी रुकावट के सेवाएं मिल सकें।