उत्तराखंड बोर्ड का बड़ा फैसला, 97 सेंटरों पर होगी सुधार परीक्षा…

UK Board Compartment Exam Date Declare : उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा में असफल रहे हजारों छात्र-छात्राओं के लिए राहत की खबर सामने आ रही है। उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद (UBSE) ने 10th और 12th के छात्रों के लिए परीक्षाफल सुधार परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है। इसके तहत 19 हजार से अधिक विद्यार्थियों को दोबारा परीक्षा देकर पास होने का अवसर मिलेगा।

आपको बता दें, परिषद के सचिव वीपी सिमल्टी ने जानकारी देते हुए बताया है कि हाईस्कूल में 2 और इंटरमीडिएट में 1 विषय में फेल छात्र-छात्राओं को यह विशेष मौका दिया जा रहा है। परीक्षा का आयोजन 4 अगस्त से 11 अगस्त तक किया जाएगा। परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक चलेगी।

साथ ही, राज्यभर में 97 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इनमें हरिद्वार जिले से सर्वाधिक 4658 छात्र परीक्षा में शामिल होंगे, जबकि चंपावत से सबसे कम 316 छात्रों ने आवेदन किया है। रामनगर स्थित बोर्ड कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार हाईस्कूल के 8400 और इंटरमीडिएट के 10706 छात्र-छात्राएं इस परीक्षा में बैठेंगे।

छात्रों की संख्या को ध्यान में रखते हुए हरिद्वार के बहादराबाद और ऊधमसिंहनगर के रुद्रपुर में 2-2 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। वहीं बोर्ड ने परीक्षा की पूरी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है।

Srishti
Srishti