UK Board Result Today: उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (UBSE) आज सुबह 11 बजे कक्षा 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम घोषित हो चुके हैं। करीब 2.23 लाख छात्रों का इंतजार अब खत्म हो चुका है।
2.23 लाख से अधिक छात्रों ने कराया पंजीकरण
माध्यमिक शिक्षा निदेशक एस.बी. जोशी के अनुसार, इस साल उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षाओं के लिए कुल 2,23,403 परीक्षार्थियों ने पंजीकरण कराया था। इसमें 10वीं कक्षा के लिए 1,13,690 छात्र शामिल थे, जिनमें से 1,11,420 छात्र स्कूल से और 2,268 निजी तौर पर परीक्षा दे रहे थे। वहीं, 12वीं के लिए 1,09,713 छात्रों ने पंजीकरण कराया था, जिनमें 1,05,298 स्कूल से और 4,401 छात्र प्राइवेट थे।
प्रदेशभर में परीक्षा आयोजन के लिए कुल 1,245 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे, जिनमें से 49 एकल केंद्र और 1,196 मिश्रित केंद्र थे।
परीक्षा तिथि और न्यूनतम उत्तीर्ण अंक
दोनों कक्षाओं की परीक्षाएं 21 फरवरी से 11 मार्च 2025 के बीच आयोजित की गई थीं। परीक्षा पास करने के लिए छात्रों को हर विषय में कम से कम 33% अंक प्राप्त करने होंगे। जिन विषयों में थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों शामिल हैं, उनमें दोनों भागों में अलग-अलग पास होना आवश्यक है।
कहां देख सकते हैं रिजल्ट
यदि कोई छात्र थोड़े अंकों से फेल होता है, तो उसे ग्रेस मार्क्स देकर पास करने का मौका दिया जा सकता है।
आप अपना उत्तराखंड बोर्ड (UBSE) कक्षा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट ubse.uk.gov.in और uaresults.nic.in आधिकारिक वेबसाइटों पर देख सकते हैं। रिजल्ट देखने के लिए आपको अपना रोल नंबर, जन्म तिथि, पंजीकरण संख्या या आवेदन संख्या दर्ज करनी होगी।

