UKPSC ने घोषित किया SI भर्ती परीक्षा का रिजल्ट, देखें कटऑफ लिस्ट…

UKPSC SI Result 2025: उत्तराखंड में आज यानी 30 अगस्त को UKPSC ने पुलिस सब इंस्पेक्टर (SI), गुल्मनायक और अग्निशमन द्वितीय अधिकारी भर्ती परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है। परीक्षार्थी अपना परिणाम आयोग की आधिकारिक वेबसाइट psc.uk.gov.in पर देख सकते हैं। इसके साथ ही आयोग ने कैटेगरीवार कटऑफ मार्क्स भी जारी किए हैं।

आपको बता दें, SI भर्ती के लिए शारीरिक मानक और दक्षता परीक्षा में सफल उम्मीदवारों की लिखित परीक्षा 12 जनवरी 2025 को आयोजित की गई थी। इसके बाद 14 मई 2025 को दस्तावेज सत्यापन संपन्न हुआ।

कितने पदों पर होगी भर्ती?

गृह विभाग के तहत कुल 222 पदों पर नियुक्ति की जानी है। इनमें शामिल हैं –

सब इंस्पेक्टर (नागरिक पुलिस एवं अभिसूचना): 108 पद

गुल्मनायक (पुरुष – PAC/IRB): 89 पद

अग्निशमन द्वितीय अधिकारी (पुरुष/महिला): 25 पद

श्रेणीवार कटऑफ मार्क्स

पदनाम / कैटेगरीकटऑफ (Marks)
उपनिरीक्षक (नागरिक पुलिस)
यूआर (UR)205.66
यूआर / यूएफ179.23
ईडब्ल्यूएस (EWS)201.85
ईडब्ल्यूएस / यूएफ179.22
ओबीसी (OBC)198.80
ओबीसी / यूएफ175.41
एससी (SC)174.14
एससी / यूएफ168.55
एसटी (ST)189.39
डीएफएफ170.84
ईएक्सएस151.26
उपनिरीक्षक (अभिसूचना)
यूआर (UR)201.60
यूआर / यूएफ182.53
ईडब्ल्यूएस (EWS)195.24
ईडब्ल्यूएस / यूएफ177.95
ओबीसी (OBC)194.99
ओबीसी / यूएफ174.65
एससी (SC)167.78
एससी / यूएफ162.95
एसटी (ST)186.34
ईएक्सएस154.06
गुल्मनायक (पुरुष – PAC/IRB)
यूआर (UR)190.16
ईडब्ल्यूएस (EWS)185.33
ओबीसी (OBC)186.34
एससी (SC)160.67
एसटी (ST)177.45
डीएफएफ163.46

इसके अलावा अन्य श्रेणियों की कटऑफ आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है।

आगे की प्रक्रिया?

लिखित परीक्षा और दस्तावेज़ सत्यापन के बाद अब चयनित अभ्यर्थियों की मेडिकल परीक्षा होगी। इसमें उम्मीदवारों की शारीरिक फिटनेस और स्वास्थ्य की जांच की जाएगी। अंतिम मेरिट सूची लिखित परीक्षा के अंकों और मेडिकल टेस्ट में सफल होने वाले अभ्यर्थियों के आधार पर जारी की जाएगी।

Srishti
Srishti