UKSSSC पेपर लीक मामले में बड़ा फैसला, उत्तराखंड स्नातक स्तरीय परीक्षा रद्द…

UKSSSC Exam Canceled After Paper Leak : उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के अभ्यार्थियों के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है। धामी सरकार ने उत्तराखंड में 21 सितंबर को आयोजित स्नातक स्तरीय परीक्षा को रद्द करने का फैसला लिया है, साथ ही आगामी 3 महीने में परीक्षा पुनः आयोजित करने का भी फैसला किया है।

आपको बता दें, यह फैसला मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को सौंपी गई एकल सदस्यीय जांच आयोग की रिपोर्ट के बाद लिया गया। परीक्षा में लगभग 1.05 लाख अभ्यर्थी शामिल हुए थे।

हरिद्वार के एक केंद्र से परीक्षा का तीन पेज का पेपर मोबाइल पर बाहर निकलने और सोशल मीडिया पर वायरल होने के मामले ने विवाद खड़ा कर दिया था। जिसके बाद छात्र और बेरोजगार संघ के द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया। इस दौरान मुख्यमंत्री धामी ने स्थल पर पहुंचकर छात्रों को कार्रवाई का आश्वासन और सीबीआई जांच की घोषणा की थी।

जांच आयोग ने सभी जनसंवाद और शिकायतों को ध्यान में रखते हुए अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंप दी। रिपोर्ट के आधार पर सरकार ने छात्र हित में परीक्षा रद्द करने का निर्णय लिया है।

Srishti
Srishti