UKSSSC ने 20 अप्रैल की प्रस्तावित परीक्षा की स्थगित , जल्द होगी नई सूचना जारी…

UKSSSC Exams Postponed: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) द्वारा 20 अप्रैल को आयोजित की जाने वाली विज्ञान विषयों से जुड़ी समूह-ग की भर्ती परीक्षा स्थगित हो गई है।
आपको बता दें, 20 अप्रैल को होने वाली परीक्षा के लिए अभी तक एडमिट कार्ड जारी नहीं किए गए हैं। इससे अभ्यर्थियों में चिंता का माहौल है।

कुल 241 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन

UKSSSC ने 31 जनवरी को 241 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू की थी। इन पदों में सहायक कृषि अधिकारी-1, प्राविधिक सहायक, वरिष्ठ दुग्ध निरीक्षक, प्रयोगशाला सहायक, खाद्य प्रसंस्करण पर्यवेक्षक, पशुधन प्रसार अधिकारी, स्नातक सहायक और कारागार विभाग के फार्मासिस्ट शामिल थे। बाद में आयोग ने पशुपालन विभाग के 120 पशुधन प्रसार अधिकारी पदों को इस प्रक्रिया से अलग कर दिया और उन्हें निरस्त कर दिया।

नई तिथि जल्द होंगी जारी

आपको बता दें, आयोग के परीक्षा नियंत्रक हिमांशु कफल्टिया के अनुसार, परीक्षा को स्थगित कर दिया जाएगा। अब यह परीक्षा विषयवार अलग-अलग चरणों में मई से जून के बीच कराई जाएगी। इसके अलावा परीक्षा स्थगन और नई तिथियों को लेकर आधिकारिक सूचना आयोग द्वारा जल्द ही जारी की जाएगी।

Anjali Bhatt
Anjali Bhatt

Anjali Bhatt is a young journalist associated with digital media in Uttarakhand. Currently, Anjali is connected with TII. She covers Uttarakhand districts along with Lifestyle, National and International News.