उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने समूह–ग की 9 भर्तियों का कैलेंडर (UKSSSC Update) जारी किया है। भर्ती परीक्षाएं इस साल मई से अगस्त के बीच कराई जाएंगी।
जानकारी के अनुसार आयोग के सचिव की ओर से कैलेंडर जारी किया गया है, जिसमें बताया गया कि वन विभाग स्कॉलर भर्ती के लिए शारीरिक मापजोख परीक्षा 15 मई को होगी। आपको बता दें कि आयोग सचिव के मुताबिक यह सभी प्रस्तावित तिथियां हैं। अभ्यर्थियों को इन तिथि के हिसाब से अपनी तैयारी करने को कहा गया है।
जानिए परीक्षाओं की प्रस्तावित तिथियां (UKSSSC Update)
हवलदार प्रशिक्षक की शारीरिक मापजोख परीक्षा– 1 जून , आबकारी सिपाही, परिवहन आरक्षी, उप आबकारी निरीक्षक, हॉस्टल मैनेजर ग्रेट– 3, गृहमाता भर्ती की परीक्षा– 9 जून, अनुदेशक विद्युतकार, फिटर व अन्य की परीक्षा– 26 से 29 जून को, सहायक अध्यापक एलटी भर्ती परीक्षा– 30 जून, वाहन चालक भर्ती परीक्षा– 7 जुलाई, सहायक भंडारी भर्ती परीक्षा– 14 जुलाई को, स्केलर भर्ती की परीक्षा– 4 अगस्त को और हवलदार प्रशिक्षक भर्ती की परीक्षा– 11 अगस्त को की जाएगी। UKSSSC Update
यह भी पढ़ें
शहरों से गांव तक 1 से 5 घंटे की बिजली कटौती, जंगल की आग से कई क्षेत्रों को खतरा