UPCL Powercut: शहरों से गांव तक 1 से 5 घंटे की बिजली कटौती, जंगल की आग से कई क्षेत्रों को खतरा

उत्तराखंड में बढ़ती गर्मी से लोगों में पावर कट (UPCL Powercut) की टेंशन बढ़ रही है। शहरों से गांव तक घंटों होगी बिजली कटौती।

उत्तराखंड राज्य में गर्मी बढ़ने के साथ शहर से लेकर गांव तक 1 से 5 घंटे बिजली कटौती शुरू हो गई है। प्रदेश का अपने स्रोतों से बिजली उत्पादन 17.04 एमयू है, जबकि केंद्र सरकार से 16.77 एमयू बिजली मिल रही है। इसके साथ ही निरंतर बिजली सप्लाई को पावर परचेज एनर्जी बैकिंग से 1.86 एमयू है। जबकि बाजार से 9.94 एमयू बिजली लेनी पड़ रही है।

क्या है बिजली कटौती का कारण (UPCL Powercut)

बिजली कटौती का कारण बिजली की मांग में बढ़ोतरी और उत्पादन घटना बताया जा रहा है। मगर ऊर्जा निगम का कहना है कि बिजली कटौती नहीं की जा रही है। बल्कि लाइनों की मरम्मत और व्यवस्था में सुधार के लिए शटडाउन से यह दिक्कत उत्पन्न हो रही है। आपको बता दें कि उत्तराखंड में इस समय बिजली की मांग 46.17 से लेकर 50 मिलियन यूनिट (एमयू) के बीच है।

गर्मी बढ़ने के साथ-साथ राज्य में बिजली की मांग 54 एमयू तक पहुंच जाती है। फिलहाल अभी तक इस सीजन में बिजली की मांग 50 एमयू के पास ही पहुंची है। बिजली की बढ़ती डिमांड को देखते हुए कटौती बढ़ाना भी तय है। UPCL Powercut

चार धाम यात्रा मार्ग पर भी हो रही बिजली कटौती (UPCL Powercut)

जानकारी के अनुसार यात्रा मार्ग की बिजली लाइनों की मरम्मत का कार्य भी चल रहा है। जिसके चलते चमोली में गोपेश्वर के साथ बद्रीनाथ और बद्रीनाथ हाईवे से लगे शहरों में दिन में तीन से चार घंटे तक बिजली गायब रहती है। जंगल के कई इलाकों में आग लगने के कारण बिजली की लाइनों को खतरा है। जिसके कारण उनकी शिफ्टिंग के चलते भी कुछ इलाकों में थोड़े समय के लिए बिजली की कटौती की जा रही है।

ये भी पढ़े:  3 दिवसीय जोहार महोत्सव का हुआ आज समापन, संस्कृति से जुड़े रहने का एक बड़ा प्रयास….

जानिए यूपीसीएल ने क्या कहा (UPCL Powercut)

यूपीसीएल के निदेशक ऑपरेशन द्वारा कहा गया “प्रदेश भर में बिजली की कमी के चलते कहीं कटौती नहीं हो रही है। बिजली की लाइनों की मरम्मत के लिए कहीं-कहीं शटडाउन लेना होता है, तो उसकी सूचना पहले ही सार्वजनिक कर दी जाती है। शटडाउन भी पावर सप्लाई सिस्टम को मजबूत करने के लिए ही लिया जा रहा है।

यह भी पढ़ें

देर रात कबाड़ के गोदाम में लगी भीषण आग, 2 घंटे के बाद पाया गया काबू

Anjali Bhatt
Anjali Bhatt

Anjali Bhatt is a young journalist associated with digital media in Uttarakhand. Currently, Anjali is connected with TII. She covers Uttarakhand districts along with Lifestyle, National and International News.