UPI में बड़ा बदलाव: अब फेस या फिंगरप्रिंट से होंगे लेन-देन, PIN की जरूरत नहीं…

UPI Goes Biometric : भारत के डिजिटल भुगतान प्लेटफॉर्म UPI में बड़ा बदलाव आ गया है। बीते 8 अक्टूबर से यूजर्स अब फेस या फिंगरप्रिंट के जरिए लेन-देन कर सकेंगे, जिससे PIN डालने की आवश्यकता समाप्त हो गई है।

नए बदलाव के तहत यूजर भूले हुए UPI PIN को भी फेस रेकग्निशन के माध्यम से रीसेट कर सकेंगे, इसके लिए ATM कार्ड की जरूरत नहीं होगी। इसके अलावा, माइक्रो ATM से कैश निकासी भी अब बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन से संभव होगी।

यह अपडेट RBI की नई गाइडलाइन के अनुरूप है, जिसमें अप्रैल 2026 से बैंक ग्राहकों को SMS OTP के अलावा बायोमेट्रिक, PIN और टोकन जैसे मजबूत विकल्प उपलब्ध कराना अनिवार्य होगा।

बैंक और डिजिटल पेमेंट कंपनियों का कहना है कि यह कदम भुगतान सुरक्षा बढ़ाने, धोखाधड़ी कम करने और लेन-देन को सरल बनाने के उद्देश्य से उठाया गया है।

Srishti
Srishti