UPNL Update: उत्तराखंड में उपनल कर्मचारियों के लिए आई एक बड़ी खुशखबरी,10% वेतन बढ़ाने का फैसला |

उत्तराखंड के उपनल कर्मियों (UPNL Update) के लिए सरकार के द्वारा अहम फैसले को मंजूरी दे दी हैं। कर्मियों के मानदेय बढ़ोतरी के निर्देश देते हुए सचिव दीपेंद्र कुमार चौधरी ने कहा कि उपनल कर्मचारियों का 10% वेतन बढ़ाया जाएगा और हटाए गए उपनल कर्मचारियों को एक महीने के अंदर फिर से वापस काम पर रखा जाएगा।

सचिव ने यह भी कहा कि अगर कोई उपनल कर्मचारी लापरवाही, अनुशासनहीनता, अयोग्यता का दोषी नहीं है, तो उसे फिर से वापस काम पर रखा जाए। इस समय प्रदेश में 25 हज़ार उपनल कर्मचारी हैं। UPNL Update

निलंबित कर्मचारियों को दोबारा किया जाएगा नियुक्त | UPNL Update

वहीं दूसरी ओर सैनिक कल्याण के सचिव ने कहा कि यह जानकारी प्राप्त हुई है कि कुछ विभागों में उपनल के माध्यम से रखे गए कर्मचारियों को बिना समुचित कारण से हटाया जा रहा है। आपको बता दे की जिन कर्मचारियों को हटाया गया है, उनके फिर से आवेदन करने पर उन्हें एक महीने के अंदर वापस रखा जाएगा।

इन कर्मचारियों को रखे जाने की सभी जिम्मेदारी विभाग और संबंधित नियुक्त अधिकारी एवं विभाग अध्यक्ष की होगी। शासन ने इस संबंध में प्रबंध निदेशक पूर्व सैनिक निगम, सभी विभागाध्यक्ष, दोनों मंडल आयुक्त और सभी सचिव एवं प्रभारी सचिव को पत्र लिखा है। UPNL Update

यह भी पढ़े |

PACS Computerisation : केंद्र सरकार ने उत्तराखंड को दी 670 पैक्स के कंप्यूटरीकरण की धनराशि, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जताया आभार।

ये भी पढ़े:  Poonch Attack : आतंकी हमले में हुए शहीद जवानों का पार्थिव शरीर पहुंच उत्तराखंड, सीएम धामी और रितु खंडूरी ने दी श्रद्धांजलि |
Anjali Bhatt
Anjali Bhatt

Anjali Bhatt is a young journalist associated with digital media in Uttarakhand. Currently, Anjali is connected with TII. She covers Uttarakhand districts along with Lifestyle, National and International News.