Utility Catches Fire in Vikasnagar : देहरादून जिले के विकासनगर क्षेत्र में गुरुवार सुबह बड़ा हादसा टल गया। जहां एक पराली से भरी यूटिलिटी में अचानक आग भड़क उठी।
आपको बता दें, यह घटना सुबह करीब 7 बजे कलसी-चकराता मार्ग पर जजरेड़ से लगभग एक किलोमीटर आगे हुई। मिली जानकारी के अनुसार , यूटिलिटी में ग्राम मलोग निवासी संजू पुत्र मुन्ना और ग्राम जिसऊ निवासी राहुल पुत्र भज्जू सवार थे। जैसे ही वाहन से धुआं और लपटें उठनी शुरू हुईं, दोनों ने बिना देर किए वाहन से छलांग लगाकर अपनी जान बचाई।
घटना की सूचना पर मिलते ही साहिया पुलिस चौकी की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने की कोशिश की। आग की तीव्रता को देखते हुए दमकल विभाग को बुलाया गया। जिसके बाद काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक यूटिलिटी पूरी तरह जल चुकी थी।
गनीमत ये रही कि घटना में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई। पुलिस ने बताया कि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।
