राष्ट्रीय खेलों को लेकर हर जिले में निकाली जाएगी मशाल रैली, 26 अक्टूबर से शुरू होगा प्रशिक्षण कैंप……

Uttarakhand 38th National Games 2024: 26 अक्टूबर से उत्तराखंड में राष्ट्रीय खेलों के लिए चयनित खिलाड़ियों का प्रशिक्षण कैंप शुरू किया जाएगा। खिलाड़ियों के आत्मविश्वास को बढ़ाने के लिए किया जाएगा प्रकाशित।

प्रशिक्षण शिविर के साथ मशाल यात्रा होगी शुरू

आपको बता दे उत्तराखंड में होने वाले 38वें राष्ट्रीय खेल के चलते लगातार तैयारी चल रही है। 26 अक्टूबर से सभी खिलाड़ियों के लिए प्रशिक्षण शिविर लगाए जाने हैं। जानकारी के अनुसार 25 अक्टूबर को नई दिल्ली में भारतीय ओलंपिक संघ की तरफ से आम बैठक होने वाली है जिसके अगले दिन ही राज्य में प्रशिक्षण शिविर शुरू किया जाएगा।
इसके साथ ही राष्ट्रीय खेलों को एक उत्सव की तरह आम लोगों से जोड़ने के लिए सभी जनपदों में ‘मशाल यात्रा’ यानी टॉर्च रैली भी निकाली जाएगी, जिसमें संबंधित क्षेत्र के खिलाड़ी, जनप्रतिनिधि और गणमान्य लोग शामिल होंगे।

कुछ नए खेल भी किए जाएंगे शामिल

खेल मंत्री रेखा आर्य द्वारा बताया गया कि राष्ट्रीय खेलों की 28 प्रतियोगिताओं में करीब चार खेल और शामिल किए जाएंगे जिसमें योग और मलखंब तय किया गया है। इसके साथ मुर्गा झपट और दो अन्य खेलों पर विचार किया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय खेलों में पदक विजेता की इनाम राशि भी दुगनी की गई है। जिसके अनुसार अब तक राज्य के स्वर्ण पदक विजेता को 6 लख रुपए की राशि दी जाती थी, अगर वित्त विभाग से मंजूरी मिली तो यह करीब 12 लाख की जाएगी। इसके साथ-साथ अन्य पदको पर भी धनराशि बढ़ाई जाएगी।

यह भी पढ़ें

38वें राष्ट्रीय खेलों को बढ़ाने के लिए उत्तराखंड सरकार द्वारा अच्छा कदम, पर्यटन और सांस्कृतिक क्षेत्र को मिलेगी पहचान……

ये भी पढ़े:  उत्तराखंड में फिर हुआ एक बड़ा हादसा, 4 लोगों की गई जान, 4 घायल
Anjali Bhatt
Anjali Bhatt

Anjali Bhatt is a young journalist associated with digital media in Uttarakhand. Currently, Anjali is connected with TII. She covers Uttarakhand districts along with Lifestyle, National and International News.