IPL ऑक्शन में शामिल होंगे राज्य के 8 खिलाड़ी, UPL का दिखा असर

Uttarakhand 8 Players To Join IPL 2025 Auction: आगामी 24 और 25 नवंबर को भारत के सबसे बड़ी क्रिकेट सीरीज आईपीएल के लिए सऊदी अरब के जेद्दाह में खिलाड़ियों का मेगा एक्शन शुरू होने जा रहा है। उत्तराखंड के खेल प्रेमियों की भी इस ऑक्शन पर नजर बनी रहेगी। इस साल आईपीएल 2025 के ऑप्शन के लिए उत्तराखंड के 8 खिलाड़ियों का नाम गया है।

उत्तराखंड में आयोजित होने हो रहे उत्तराखंड प्रीमीयर लीग के जोरदार आग़ाज़ का आउटपुट अब नजर आने लगा हैI आईपीएल में उत्तराखंड के आठ खिलाड़ियों पर कई फ्रेंचाइजीयों की नजर है, जिन्हें आईपीएल की बोली में बैठने का मौका मिलेगा। आपको बता दें कि आईपीएल में उत्तराखंड के आठ खिलाड़ियों के शामिल होने की जानकारी क्रिकेट एसोसिएशन आफ उत्तराखंड के द्वारा दी गई है।

उत्तराखंड के आठ खिलाड़ियों का आईपीएल में शामिल होने से क्रिकेट बोर्ड आफ उत्तराखंड में खुशी की लहर है क्रिकेट बोर्ड ऑफ़ उत्तराखंड के सचिव महिमा वर्मा ने कहा है कि उन्हें इसकी उम्मीद UPL के दौरान से ही थी, क्योंकि जिस तरह से UPL के दौरान ही आईपीएल के स्काउट द्वारा फीडबैक दिया जा रहा था। उन्हें उम्मीद थी कि उत्तराखंड के कई खिलाड़ियों को आईपीएल में जाने का मौका मिलेगा।

उत्तराखंड से आईपीएल ऑक्शन में शामिल होंगे ये आठ खिलाड़ी

  1. आकाश मधवाल, पिथौरागढ़ हरिकेन
  2. युवराज चौधरी, UNS इंडियन
  3. अवनीश सुधा, नैनीताल SG
  4. राजन कुमार, नैनीताल SG
  5. संस्कार रावत, देहरादून वॉरियर्स
  6. प्रशांत चौहान, UNS इंडियन
  7. अखिल सिंह रावत, UNS इंडियन
  8. स्वप्निल सिंह, टीम UPL
ये भी पढ़े:  गंभीर आरोपों से घिरी रजनी भंडारी, पद से हुई निलंबित | Chamoli District Panchayat President Got Suspend
Rupa Kumari
Rupa Kumari

Rupa Kumari is a young journalist with 5 years of experience in digital media in Uttarakhand. Currently, she is associated with TII, where she covers Uttarakhand politics as well as lifestyle, sports, and national and international news.