Uttarakhand Board Registration: बोर्ड परीक्षा 10वीं और 12वीं के लिए ऑनलाइन पंजीकरण करना होगा अनिवार्य, जानकारी ठीक करने का दिया जाएगा अंतिम अवसर

उत्तराखंड राज्य की बोर्ड परीक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के (Uttarakhand Board Registration) संस्थागत छात्र-छात्राओं का ऑनलाइन पंजीकरण नहीं किया गया तो वह 2025 -26 की बोर्ड परीक्षा नहीं दे पाएंगे। सभी छात्रों को अपनी अधूरी जानकारी ठीक करने के लिए आखिरी अवसर दिया जा रहा है।

साल 2023 – 24 में किया गया था ऑनलाइन पंजीकरण (Uttarakhand Board Registration)

आपको बता दे की साल 2023 – 24 में कक्षा 9 वीं और 11वीं के छात्र – छात्राओं का विभाग के पोर्टल में ऑनलाइन पंजीकरण किया गया था। जिसके दौरान कुछ स्थानों पर छात्रों के नाम, माता-पिता का नाम, जन्म तिथि, विषय, जाति, मध्य दिव्यांगता और अन्य जानकारी गलत देखी गई थी। जानकारी के अनुसार पंजीकरण का पूरा डाटा बोर्ड परीक्षा 2025 में उपयोग किया जाना है।

गलती सुधारने के लिए दिया जाएगा अंतिम अवसर (Uttarakhand Board Registration)

पिछली बार किए गए ऑनलाइन पंजीकरण में जो भी छात्र-छात्राओं की गलत और अधूरी जानकारी है उसे ठीक करने का अंतिम अवसर दिया जा रहा है। विभाग द्वारा पोर्टल 10 जून से 15 जुलाई तक खोला जाएगा, इसके बाद अगर कोई छात्र डाटा संशोधन से वंचित रह जाता है तो यह प्रधानाचार्य की जिम्मेदारी होगी।

जानिए किन छात्रों का नाम हटाया जाएगा (Uttarakhand Board Registration)

यदि किसी विद्यालय की कक्षा 9वीं और 11वीं को उत्तीर्ण करने के बाद छात्र ने किसी दूसरे विद्यालय में प्रवेश लिया है, या वह कक्षा में फेल हो गया तो उन छात्रों का विवरण हटाया जाएगा। विभाग द्वारा निर्देश में यह भी जानकारी दी गई है कि किसी विद्यालय से स्थानांतरित या फिर किसी दूसरे बोर्ड से विद्यालय में आने वाले छात्रों का विवरण अभी अंकित नहीं किया जाएगा। Uttarakhand Board Registration

ये भी पढ़े:  कौन है कर्पूरी ठाकुर, जिन्हे मरने के बाद किया जा रहा भारत रत्न से सम्मानित | Bharat Ratna will Be Give to Karpuri Thakur

यह भी पढ़ें

उत्तराखंड में बड़ी संख्या में लोगों ने किया सभी प्रत्याशियों को ना पसंद, 52 हजार वोटरों ने दबाया नोटा का बटन

Anjali Bhatt
Anjali Bhatt

Anjali Bhatt is a young journalist associated with digital media in Uttarakhand. Currently, Anjali is connected with TII. She covers Uttarakhand districts along with Lifestyle, National and International News.