Uttarakhand Candidate Nomination: बीजेपी कर रही नामांकन की तैयारी, कांग्रेस के 2 उम्मीदवार घोषित होना बाकी

जहां एक ओर अभी (Uttarakhand Candidate Nomination) तक कांग्रेस पार्टी नामांकन को लेकर माथापच्ची में लगी है, तो वहीं दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा प्रत्याशियों के नामांकन 22 से 27 मार्च तक घोषित कर दिए जाएंगे। नामांकन के सभी कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मौजूद रहेंगे। हरिद्वार सीट पर 23 मार्च को त्रिवेंद्र सिंह रावत ऑनलाइन नामांकन करेंगे।

नामांकन प्रक्रिया के दौरान मौजूद रहेंगे नेता (Uttarakhand Candidate Nomination)

आज मंगलवार को नामांकन की तिथियां घोषित कर दी गई हैं। ऐसा अनुमान है कि इन कार्यक्रमों में केंद्रीय नेताओं की भी मौजूदगी हो सकती है। आपको बता दें कि भाजपा प्रदेश कार्यालय में सोमवार को लोकसभा चुनाव प्रबंधन की बैठक हुई थी। इस बैठक में नामांकन के साथ-साथ चुनाव प्रचार और बड़े नेताओं की रैलियों पर भी चर्चा हुई। इसी के साथ चुनाव प्रचार में तेजी लाते हुए हर वर्ग से संपर्क के निर्देश दिए गए। बैठक में तय हुआ कि चुनाव प्रचार में प्रदेश संगठन के साथ ही बूथ और पन्ना स्तर तक समन्वय बनाने और बूथ स्तर पर छोटी-छोटी बैठकों का आयोजन किया जाएगा।

इसी के साथ धामी सरकार के 2 साल पूरे होने पर अगले माह 6 अप्रैल को पार्टी के स्थापना दिवस सहित कई कार्यक्रम आयोजित किए जाने पर भी निर्णय लिया गया। प्रदेश अध्यक्ष के मुताबिक लोकसभा चुनाव प्रचार के तहत होने वाली प्रधानमंत्री और अन्य शीर्ष नेताओं की रैलियां के लिए सभी लोकसभाओं से रिपोर्ट मांगी गई है। आज मंगलवार को यह सूची केंद्रीय नेतृत्व को भेज दी जाएगी।

नामांकन की तिथियां (Uttarakhand Candidate Nomination)

  • 22 मार्च अल्मोड़ा
  • 23 मार्च हरिद्वार
  • 26 मार्च गढ़वाल
  • 27 मार्च नैनीताल
  • 27 मार्च टिहरी गढ़वाल
ये भी पढ़े:  Meteorological Update Dehradun : मिल सकती है गर्मी से कुछ रहा, देहरादून समेत 7 जिलों में बारिश के आसार, मौसम विभाग ने जारी किया पूर्वानुमान

मुख्यमंत्री धामी द्वारा कहा गया कि हम भाग्यशाली थे कि उत्तराखंड पहला राज्य बना जहां समान नागरिक संहिता विधेयक पारित किया गया। राष्ट्रपति ने इस पर अपनी सहमति दी। अब इसे कानून बनाने की प्रक्रिया चल रही है और इसे देखने के लिए एक समिति का गठन भी किया गया है। इस जमीन पर कैसे लागू किया जाएगा……. हम जल्द ही अधिनियम लागू करेंगे। Uttarakhand Candidate Nomination

यह भी पढ़ें

सरकारी विभाग को 20 मार्च तक का दिया अल्टीमेटम, 139 करोड़ रुपए का देना होगा भुगतान

Anjali Bhatt
Anjali Bhatt

Anjali Bhatt is a young journalist associated with digital media in Uttarakhand. Currently, Anjali is connected with TII. She covers Uttarakhand districts along with Lifestyle, National and International News.