Uttarakhand Earthquake: बागेश्वर क्षेत्र में महसूस हुए हल्के भूकंप के झटके, 2.8 की तीव्रता का मापा गया भूकंप, लोगों में दहशत

उत्तराखंड में आज 12: 15 बजे (Uttarakhand Earthquake) बागेश्वर के कपकोट क्षेत्र में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। लोग दहशत में आकर भागे अपने घर से बाहर।

12:15 बजे महसूस किया गया भूकंप (Uttarakhand Earthquake)

उत्तराखंड में फिर एक बार भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप आज बागेश्वर के कपकोट क्षेत्र में महसूस किया गया। भूकंप के कारण लोग दहशत में आ गए और अपने घरों से बाहर दौड़ पड़े। उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में हमेशा ही भूकंप आने का डर बना रहता है, जिस कारण हल्का भूकंप आने पर भी लोग दहशत में आ जाते हैं।

2.8 की तीव्रता मापी गई (Uttarakhand Earthquake)

आज बागेश्वर में आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 2.8 मापी गई। आम जनता की जानकारी के अनुसार कुछ सेकेंड के लिए ही दुकानों और घरों का हिलना महसूस हुआ, जिसकी वजह से सभी लोग दुकानों और घरों से बाहर निकल गए। भूकंप की तीव्रता कम होने के कारण नुकसान की खबर नहीं आई है। Uttarakhand Earthquake

यह भी पढ़ें

नैनीताल जाने का बना रहे प्लान तो यह खबर आपके लिए है जरूरी, 2 दिनों के लिए बदला गया यातायात प्लान, वीकेंड को देखते हुए लिया फैसला

ये भी पढ़े:  अन्य राज्यों की जनता को केवल व्यवसाय के लिए मिलेगी भूमि, भू कानून पर सीएम धामी ने दिखाया सख्त रुख | CM Dhami takes strict action On Uttarakhand Land Law Update
Anjali Bhatt
Anjali Bhatt

Anjali Bhatt is a young journalist associated with digital media in Uttarakhand. Currently, Anjali is connected with TII. She covers Uttarakhand districts along with Lifestyle, National and International News.