उत्तराखंड निवेश उत्सव, केंद्रीय गृह मंत्री ने रखीं करोड़ों की योजनाओं की नींव…

Uttarakhand Investment Festival 2025 : उत्तराखंड में आज यानी शनिवार को उत्तराखंड निवेश उत्सव कार्यक्रम का आयोजन हुआ । जिसमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रुद्रपुर पहुंचे । इस अवसर पर पंतनगर एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का स्वागत किया।

आपको बता दें,  आज गृह मंत्री शाह ऊधमसिंह नगर के रुद्रपुर पहुंचे, जहां उन्होंने प्रदेश सरकार द्वारा आयोजित निवेश उत्सव कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि हिस्सा लिया। इस मौके पर प्रदेश में एक लाख करोड़ रुपये के निवेश की ग्राउंडिंग के उपलक्ष्य में कार्यक्रम आयोजित किया गया।

महिलाओं के लिए छात्रावास

रुद्रपुर में सिडकुल और अन्य औद्योगिक क्षेत्रों में काम करने वाली महिलाओं के लिए 126 करोड़ की लागत से दो कामकाजी छात्रावासों की आधारशिला रखी गई। साथ ही गांधी पार्क के सौंदर्यीकरण कार्य और 31वीं वाहिनी पीएसी में टाइप द्वितीय के 108 नए आवासों के निर्माण (47.79 करोड़ रुपये की लागत) का भी शिलान्यास हुआ।

आपको बता दें, मनोज सरकार स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में गृह मंत्री अमित शाह ने कुल 1165.4 करोड़ रुपये की लागत वाली 14 महत्वपूर्ण विकास योजनाओं का शिलान्यास किया।

इन योजनाओं में शामिल हैं:

हरिद्वार की 40वीं वाहिनी PAC में टाइप द्वितीय के 108 आवास

नए कानून क्रियान्वयन के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कक्ष

रुद्रपुर में डीडी चौक से इंदिरा चौक तक NH-87 सड़क चौड़ीकरण

नैनीताल में मेट्रोपोल होटल परिसर में सरफेस पार्किंग

चंपावत में मल्टीलेवल कार पार्किंग और व्यावसायिक परिसर

टनकपुर में पेयजल आपूर्ति विकास कार्य

हल्द्वानी में प्रशासनिक भवन व बस टर्मिनल निर्माण

हल्द्वानी में बारिश के पानी के प्रबंधन व सड़क निर्माण कार्य

Srishti
Srishti