साल 2025 उत्तराखंड के पर्वतीय रूट के लिए लाएगा 100 नई बसें, सरकार द्वारा मिली मंजूरी…

Uttarakhand Roadways: साल 2025 में यात्रियों को नई सुविधा मिलने वाली हैं, रोडवेज अब पर्वतीय रूटों के लिए 100 नई बसें खरीदने की योजना बना रहा है। इस योजना को सरकार ने मंजूरी दे दी है।

पर्वतीय रूटों के लिए 100 नई बसों की योजना

रोडवेज अब पर्वतीय रूटों के लिए 100 नई बसें खरीदने की योजना बना रहा है। इस योजना को सरकार ने मंजूरी दे दी है, और इसके लिए ₹40 करोड़ का लोन लिया जाएगा, जिसका ब्याज सरकार द्वारा वहन किया जाएगा।उत्तराखंड रोडवेज के पास कुल 1490 बसें हैं, जिनमें से 967 बसें विभाग की अपनी हैं, जबकि बाकी बसें अनुबंध पर हैं। इनमें से करीब 400 बसें पुरानी हो चुकी हैं, जिन्हें धीरे-धीरे बेड़े से बाहर किया जा रहा है।

500 नई बसों की योजना पर काम

पवन मेहरा, महाप्रबंधक ( संचालन ), द्वारा बताया गया कि रोडवेज 500 नई बसें खरीदने की योजना बना रहा है। ये बसें पहाड़ों और मैदानी इलाकों में चलाई जाएंगी। यह प्रस्ताव सरकार को इस साल में भेजा जाएगा। सरकार की अगर मंजूरी मिलती है, तो राज्य और दूसरे रूटों पर बेहतर बस सेवाएं शुरू हो सकेंगी।

नए और बंद रूटों पर बस सेवाएं

राज्य के 130 से अधिक क्षेत्रों से रोडवेज बस सेवा शुरू करने की मांग आ रही है, लेकिन बसों की कमी के कारण सेवाएं शुरू नहीं हो पा रही हैं। कुछ पुराने रूटों पर भी बस सेवाएं बंद हो चुकी हैं। नई बसों के आने से इन रूटों पर फिर से सेवाएं शुरू हो सकेंगी।

निशुल्क यात्रा सुविधा

रोडवेज में सीनियर सिटीजन और अन्य विशेष श्रेणियों के लोगों के लिए फ्री यात्रा की सुविधा है, लेकिन पर्वतीय रूटों पर सीमित बसों के कारण लोगों को इसका फायदा नहीं मिल पा रहा है । नई बसों के आने से यह सुविधा अधिक प्रभावी होगी।

ये भी पढ़े:  भारत और दक्षिण कोरिया ने श्रीलंका और बांग्लादेश में संयुक्त परियोजनाओं पर सहयोग किया
Srishti
Srishti